Advertisement
विजिलेंस टीम ने खंगाला आरक्षण केंद्र और पार्सल
जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को दो महिला यात्रियों से जनरल टिकट काउंटर पर 690 रुपये की जगह 750 रुपये वसूली किये जाने की खबर ‘प्रभात खबर’ में प्रकाशित होने के बाद चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय ने पूरे मामले का जांच का दिया है. आदेश मिलते ही टाटानगर वाणिज्य विभाग ने मंगलवार से जांच […]
जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को दो महिला यात्रियों से जनरल टिकट काउंटर पर 690 रुपये की जगह 750 रुपये वसूली किये जाने की खबर ‘प्रभात खबर’ में प्रकाशित होने के बाद चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय ने पूरे मामले का जांच का दिया है.
आदेश मिलते ही टाटानगर वाणिज्य विभाग ने मंगलवार से जांच शुरू कर दी. सुबह में वाणिज्य विभाग के सीआइ के नेतृत्व जांच टीम ने जनरल टिकट केंद्र जाकर चीफ बुकिंग सुपरवाइजर से पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि पांच नंबर टिकट काउंटर पर सोमवार को एक महिला बुकिंग कर्मी की तैनाती थी. उसने ही महिला रेल यात्री को सिकंदराबाद के लिए टिकट जारी किया था, जबकि बुकिंग सुपरवाइजर से किराया मूल्य के बाद सुपर चार्ज के नाम पर अतिरिक्त रकम क्यों लिया जा रहा है. इससे संबंधित जवाब-तलब किया.
दोषी पर होगी कार्रवाई : पूरे मामले की छानबीन और बुकिंग कर्मचारी से पूछताछ के बाद रिपोर्ट वाणिज्य मुख्यालय तक जायेगा. जिसके बाद दोषी पाये जाने पर कार्रवाई होगी.
क्या है पूरा मामला : सोमवार को दो महिला यात्रियों से टाटानगर रेलवे बुकिंग काउंटर संख्या 5 से सिकंदराबाद के लिए दो टिकट के एवज में 750 रुपये वसूले गये, जबकि टिकट 690 रुपये का था. महिला यात्रियों के विरोध करने पर उन्हें सुपर चार्ज लेने की बात कही गयी. रेलकर्मियों में जनरल टिकट केंद्र में ज्यादा रकम लेना भी चर्चा विषय बना हुआ है.
बुकिंग काउंटर पर भीड़ का उठाते हैं फायदा
टाटानगर रेलवे बुकिंग पर अक्सर भीड़ रहती है. इस दौरान यात्रियों से ज्यादा रकम वसूला जाता है. ट्रेन न छूट जाये इस कारण टिकट और बाकी पैसा मिलते ही यात्री काउंटर छोड़ देते हैं. टिकट से ज्यादा रकम लेने के लिए जब यात्री काउंटर जाना चाहते हैं तो लाइन में लगे यात्री ही उन्हें नहीं जाने देते हैं. यदा कदा कोई यात्री काउंटर जाकर ज्यादा किराया लेने की बात कहता है, तो उन्हें एक्सप्रेस ट्रेन की जगह सुपरफास्ट बता काउंटर से लौटा दिया जाता है. सच्चाई यह भी है कि लाइन में लगे यात्री भी जल्दी टिकट लेने के लिए आगे लाइन में लगे यात्री को काउंटर से जल्दी हटने के लिए दबाव देने लगते हैं. जिससे मामला दब जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement