11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी सिंहभूम में 3706 कुपोषित अौर 556 बच्चे अति कुपोषित

जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल में बच्चों की मौत पर कुपोषण समेत अन्य सवाल उठ रहे हैं. जून अौर जुलाई में समाज कल्याण विभाग द्वारा किये गये सर्वे के अनुसार जिले में कुल 3706 कुपोषित अौर 556 अति कुपोषित बच्चे चिह्नित हुए हैं. इसमें जून में 2230 कुपोषित व 300 अति कुपोषित तथा जुलाई में 1475 कुपोषित […]

जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल में बच्चों की मौत पर कुपोषण समेत अन्य सवाल उठ रहे हैं. जून अौर जुलाई में समाज कल्याण विभाग द्वारा किये गये सर्वे के अनुसार जिले में कुल 3706 कुपोषित अौर 556 अति कुपोषित बच्चे चिह्नित हुए हैं.
इसमें जून में 2230 कुपोषित व 300 अति कुपोषित तथा जुलाई में 1475 कुपोषित बच्चे 256 अति कुपोषित बच्चे चिह्नित हुए. जून में 92 तथा जुलाई में 74 बच्चों को कुपोषण निवारण केंद्र (एमटीसी) भेजा गया अौर जून में 61 बच्चे स्वस्थ हुए, जबकि जुलाई में 41 बच्चे स्वास्थ हुए. सरकारी अस्पतालों में बच्चों की मौत को लेकर कई तरह के सवाल उठने के बाद एक बार पुन: समाज कल्याण विभाग एक से 15 सितंबर तक आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से सभी बच्चों का वजन एवं बांह माप करा रहा है अौर कुपोषित चिह्नित होने वाले बच्चों को विशेष निगरानी तथा एमटीसी में रखा जायेगा.
जहां सुपरवाइजर की ज्यादा जरूरत वहां मात्र एक. जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों की मोनिटरिंग की क्या स्थिति है, इसका इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है, ग्रामीण क्षेत्र में जहां ज्यादा महिला सुपरवाइजर की जरूरत है. वहां मात्र एक या दो से काम चल रहा है, जबकि उसकी तुलना में शहरी क्षेत्र में कई महिला सुपरवाइजर है. इस कारण पोषण की मोनिटरिंग में परेशानी आ रही है.
कुपोषित- अति कुपोषित बच्चों की संख्या (जून)
परियोजना कुपोषित अति कुपोषित एमटीसी भेजे गये स्वस्थ हुए
जमशेदपुर सदर 38 24 17 10
गोलमुरी सह जुगसलाई 288 18 7 3
पोटका 862 28 10 0
पटमदा 160 29 3 2
बोड़ाम 208 48 3 2
घाटशिला 55 36 6 6
डुमरिया 201 14 4 4
मुसाबनी 129 17 6 6
धालभूमगढ़ 88 20 11 11
चाकुलिया 130 42 6 6
बहरागोड़ा 76 24 25 11
कुल 2230 300 92 61
कुपोषित- अति कुपोषित बच्चों की संख्या (जुलाई)
परियोजना कुपोषित अति कुपोषित एमटीसी भेजे गये स्वस्थ हुए
जमशेदपुर सदर 14 5 1 1
गोलमुरी सह जुगसलाई 158 41 6 1
पोटका 284 26 11 0
पटमदा 153 33 1 4
बोड़ाम 35 26 3 1
घाटशिला 116 22 5 3
डुमरिया 214 16 3 3
मुसाबनी 192 16 5 5
धालभूमगढ़ 66 10 4 1
चाकुलिया 151 39 8 5
बहरागोड़ा 92 22 27 17
कुल 1475 256 74 41
सुपरवाइजर स्वीकृत कार्यरत
डुमरिया 3 1
पटमदा 5 3
जमशेदपुर सद 7 6
गोलमुरी सह जुगसलाई 8 7
धालभूमगढ़ 5 1
बहरागोड़ा 8 6
चाकुलिया 6 4
घाटशिला 5 2
पोटका 10 4
मुसाबनी 4 2
बोड़ाम 3 1
कुल 64 37

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें