15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोविंदपुर. चौथी क्लास की छात्रा है श्रेया, एक राहगीर ने घर के पास छोड़ा

जमशेदपुर : गोविंदपुर स्थित विग इंग्लिश स्कूल की चौथी कक्षा की छात्रा गोविंदपुर रांची रोड निवासी श्रेया ओझा (8) का गुरुवार को दो नकाबपोश अपराधियों ने स्कूल गेट से अपहरण कर लिया. उसे बेहोश कर बाइक से भोला बागान जंगल की ओर ले गये. जहां एक व्यक्ति के शोर मचाने पर अपराधी बच्ची को नाला […]

जमशेदपुर : गोविंदपुर स्थित विग इंग्लिश स्कूल की चौथी कक्षा की छात्रा गोविंदपुर रांची रोड निवासी श्रेया ओझा (8) का गुरुवार को दो नकाबपोश अपराधियों ने स्कूल गेट से अपहरण कर लिया. उसे बेहोश कर बाइक से भोला बागान जंगल की ओर ले गये. जहां एक व्यक्ति के शोर मचाने पर अपराधी बच्ची को नाला किनारे जंगल में फेंक कर फरार हो गये.

राहगीर ने बच्ची को उठा कर पानी पिलाया तथा होश में आने के बाद उसे उसके घर जाने वाली सड़क पर छोड़ दिया जहां से बाद श्रेया अपने घर पहुंची. घटना गुरुवार दोपहर करीब 1.30 बजे की है. जानकारी मिलने पर परिवार वालों ने गोविंदपुर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद बच्ची से पूछताछ करने के लिए महिला थाना प्रभारी सीमा कुमारी श्रेया के घर पहुंची. वहीं श्रेया के बताये जानकारी के अनुसार भोला बागान के पास व स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज को पुलिस ने खंगाला.

लेकिन कैमरा में अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया. न ही बच्ची की तस्वीर कैद दिखी. इस संबंध में श्रेया के दादा विश्वाधर ओझा ने गोविंदपुर थाना में अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है.

घटना स्थल पर पुलिस के साथ गयी श्रेया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटना के बारे में श्रेया से पूछताछ की. पूछताछ करने के बाद पुलिस ने श्रेया को साथ में लेकर पहले विग इंग्लिश स्कूल और उसके बाद भोला बागान लेकर गयी. भोला बागान जाने के बाद श्रेया ने पुलिस को घटना बतायी. मौके पर पुलिस ने श्रेया का जूता-मोजा भी खोजा लेकिन पुलिस को वहां से कुछ भी बरामद नहीं हुआ.
बालाजी नगर से मिला बच्ची का स्कूल बैग. बच्ची का स्कूल बैग गोविंदपुर के बालाजी नगर से प्राप्त हुआ. बालाजी नगर में बैग मिलने के बाद पास की रहने वाली एक महिला ने बैग से डायरी निकाली. उसके बाद उस डायरी में लिखे फोन नंबर पर महिला ने फोन कर बताया कि उसकी बच्ची स्कूल बैंग बालाजी नगर में गिरा हुआ है. जिसके बाद श्रेया का बड़ा भाई बालाजी नगर जा कर उसका बैग को लेकर घर आया. बैग के सामानों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं किया गया था. श्रेया के दादाजी विश्वाधार ओझा ने बताया कि श्रेया को दादी हीरा देवी हर रोज करती है.
श्रेया ने बताया कि गुरुवार को स्कूल की छुट्टी के दौरान वह मेन गेट से बाहर आयी. बरसात होने के कारण वह स्कूल गेट के सामने पेड़ के नीचे खड़ी होकर दादी हीरा देवी को देख रही थी. उसी दौरान उसके पास काला कपड़ा से चेहरा ढक कर दो युवक आये और कहा कि चुपचाप मेरे साथ चलो. श्रेया ने उनके साथ जाने से इनकार कर दिया व कहा कि जो भी बात करनी है दादी से करें. इतना कह कर श्रेया अपनी दादी को पुकारने लगी. उसी दौरान दोनों युवकों ने श्रेया का मुंह हाथ से दबा कर बाइक पर बैठा लिया. उसके बाद वह बेहोश हो गयी. थोड़ी देर बाद जब होश आया तो वह खुद को भोला बागान के नाला किनारे जंगल में पायी. उसके सामने एक आदमी था. जो कि उसके चेहरे पर पानी का छींटा मार रहा था. उसने श्रेया को पानी पिलाया. होश में आयी तो उसे बाइक पर बैठा कर भोला बागान चौक के पास पहुंचा. उस व्यक्ति ने श्रेया ने बोला कि वह घर चली जायेगी. उसके बाद व्यक्ति उसे छोड़ कर चला गया. श्रेया ने बताया कि बाइक वाला व्यक्ति कंपनी का ड्यूटी ड्रेस पहना हुआ था. उसके बाद वह पैदल अपने स्कूल की ओर चल पड़ी. कुछ दूर जाने के बाद उसने ट्यूशन टीचर प्रिंस को देखा. उन्हें आवाज लगायी. प्रिंस उसे लेकर पहले स्कूल आये जहां उसके परिवार के लाेग पहले से मौजूद थे. परिवार के श्रेया को वहां से घर लेकर चले गये. उसके पूरे यूनिफाॅर्म में कीचड़ लगा हुआ था. जूता-मोजा पैर में नहीं था.
अपरािधयों ने स्कूल डायरी से फोटो उखाड़ा
श्रेया का स्कूल डायरी से अपराधियों ने फोटो को उखाड़ लिया है. उसके स्कूल डायरी में लगी फोटो को उखाड़ने के बाद डायरी को बैग में ही रख दिया गया था. जब परिवार के लोगों ने बैग की छानबीन शुरू की तो डायरी से फोटो गायब मिला. उसके बाद परिवार के लोगों को और डर हो गया.
घटना के संबंध में पुलिस छानबीन कर रही है. अब तक अपराधियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी है.
जयंत तिर्की, सीआइ, टेल्को
स्कूल की बच्ची का अपहरण करने का प्रयास किया गया. लेकिन तत्परता के कारण उसे बचा लिया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. स्कूल के सीसीटीवी कैमरे की गहनता पूर्वक जांच की जा रही है.
जेके बनर्जी, प्रिंसिपल, विग इंग्लिश स्कूल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें