मृतक ठेकेदारी में काम करता था. घर में उसकी पत्नी व दो बच्चे हैं. इस संबंध में मृतक के पड़ोसी सुनील ने बताया कि आज शाम अचानक उसे खून की उलटी हुई. उसके बाद शाम में उसको इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर आया. मरीज को स्लाइन किया गया. उसके बाद उसको ठंडा लगने लगा. मुंह से झाग निकलता देख डॉक्टर को बुलाने गया. डॉक्टर आने के बाद कर्मचारी को खोजते रहे, लेकिन कर्मचारी नहीं मिला. इस दौरान मरीज की मौत हो गयी.
Advertisement
नहीं मिले कर्मी, मरीज की मौत, हंगामा
जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी में सोमवार को इलाज के दौरान बेल्डी बस्ती निवासी छोटू सरदार की मौत हो गयी. इसकी जानकारी मिलने पर उसके परिजनों ने डॉक्टरों व कर्मचारियों पर इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. इसकी जानकारी मिलने पर अस्पताल की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों ने आकर किसी […]
जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी में सोमवार को इलाज के दौरान बेल्डी बस्ती निवासी छोटू सरदार की मौत हो गयी. इसकी जानकारी मिलने पर उसके परिजनों ने डॉक्टरों व कर्मचारियों पर इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. इसकी जानकारी मिलने पर अस्पताल की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों ने आकर किसी तरह मामले को शांत कराया.
इमरजेंसी में कभी नहीं रहते हैं कर्मचारी. इमरजेंसी में अधिकतर आउट सोर्स के कर्मचारी काम करते हैं. वे लोग काम करने की जगह इधर-उधर घूमते रहते हैं. इसके कारण समय पर खोजने से वे लोग नहीं मिलते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement