13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे में पत्नी की हत्या कर खुद पहुंचा थाना

आदित्यपुर : सोमवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे आदित्यपुर थाना क्षेत्र के आदित्यपुर बस्ती रोड नं ए निवासी हाबु सोरेन ने अपनी पत्नी देवला सोरेन 55) की हत्या कर खुद थाना पहुंच गया. वह नशे की हालत में था. पुलिस जब उसके खपड़ैल के घर में पहुंची तो देखा कि मृतका अंदर के कमरे […]

आदित्यपुर : सोमवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे आदित्यपुर थाना क्षेत्र के आदित्यपुर बस्ती रोड नं ए निवासी हाबु सोरेन ने अपनी पत्नी देवला सोरेन 55) की हत्या कर खुद थाना पहुंच गया. वह नशे की हालत में था. पुलिस जब उसके खपड़ैल के घर में पहुंची तो देखा कि मृतका अंदर के कमरे में फर्श पर चित्त पड़ी थी.

उसके सिर के पीछे से वह नाक से खून बह रहा था. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी. घटना के कुछ देर बाद मृतका के दो बेटे घर पहुंचे. उन लोगों ने घटना के संबंध में कुछ बताने से यह कहते हुए इंकार कर दिया कि वे घटना के समय डियूटी में थे. बस्ती में पुलिस के पहुंचते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गयी.

हाल ही में पुत्र की हुई थी मौत : पड़ोसियों ने बताया कि हाबु सोरेन के तीन पुत्रों में से एक की मौत बीमारी के कारण हाल ही में हुई थी. मृतका व उसके पति के बीच आये दिन झगड़ा होता रहता था. पूरा परिवार मेहनत मजदूरी कर अपना भरण-पोषण कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें