17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानगो में अस्पताल-कॉलेज जरूरी : सरयू

जमशेदपुर: मानगो इलाके में बड़ी गाड़ियों के आवागमन हाेने के कारण अक्सर दुर्घटना होती रहती हैं. इसके लिए साेनारी के दोमुहानी में पुल का निर्माण हो रहा है. पुल बन जाने के बाद बड़ी गाड़ियों का आवागमन उधर से शुरू हो जायेगा और इधर से बड़ी गाड़ियों का परिचालन बंद हो जायेगा. इससे दुर्घटना में […]

जमशेदपुर: मानगो इलाके में बड़ी गाड़ियों के आवागमन हाेने के कारण अक्सर दुर्घटना होती रहती हैं. इसके लिए साेनारी के दोमुहानी में पुल का निर्माण हो रहा है. पुल बन जाने के बाद बड़ी गाड़ियों का आवागमन उधर से शुरू हो जायेगा और इधर से बड़ी गाड़ियों का परिचालन बंद हो जायेगा. इससे दुर्घटना में कमी आयेगी. इस इलाके में अस्पताल, लड़कियों के लिए स्कूल एवं कॉलेज होना जरूरी है. इसके लिए जमीन का चयन जल्द किया जायेगा. उक्त बातें खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कही.

वे रविवार को मानगो चौक पर सिंहभूम केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति की शाखा बुद्धिजीवी मंच द्वारा आयोजित धरना को संबोधित कर रहे थे. सरयू राय ने कहा कि क्षेत्र में बने विभिन्न सामुदायिक भवनों में बुजुर्गों के बैठने एवं उनके मनोरंजन की व्यवस्था की जायेगी. वहीं बेरोजगार युवतियों को रोजगार परक प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें रोजगार दिलाने का प्रयास किया जायेगा.


संस्था के संस्थापक शिवपूजन सिंह ने कहा कि मानगो क्षेत्र में व्याप्त विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए उपायुक्त के माध्यम से सरकार कई बार ज्ञापन सौंपा गया. बावजूद इसके अब तक उस ओर सरकार द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया. यही कारण है कि आज सत्याग्रह धरना दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर अब भी सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा, क्योंकि मानगो की जनता मंच के साथ है. इस दौरान उन्होंने विभिन्न समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन मंत्री सरयू राय को सौंपा, जिस पर सरयू राय ने सभी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया. संस्था के मुख्य संयोजक राय शशिभूषण शर्मा, सह संयोजक जीवछ झा, मुख्य संरक्षक रामजी राय, रेणु सिंह, दिलीप ओझा, शशि कांत पांडेय, रियाजुद्दीन, शंभु चौधरी, शिव प्रकाश शर्मा, विकास सिंह आदि ने भी धरना को संबोधित किया. मंच का संचालन वरुण प्रभात, स्वागत भाषण राय शशि भूषण शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन सुशील सिंह ने किया. धरना को सफल बनाने में उमेशचंद्र सिंह, अशोक कुमार सिन्हा, मृत्युंजय नारायण, सनउल्ला अंसारी, फरहत जहां, सोनाराम मांझी, गोपाल प्रसाद समेत अन्य लोगों ने सराहनीय भूमिका निभाई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें