17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर में जंगल राज : हेमंत

जमशेदपुर: झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि जमशेदपुर में जंगल राज है. सरकार के लोग यहां की विधि-व्यवस्था को खराब करने में लगे हुए हैं. सरकारी अफसर सिर्फ जी हुजूरी में लगे हुए हैं. अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष के परिजनों ने सरकारी अफसरों के साथ जो कुछ किया है, ऐसा इस शहर […]

जमशेदपुर: झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि जमशेदपुर में जंगल राज है. सरकार के लोग यहां की विधि-व्यवस्था को खराब करने में लगे हुए हैं. सरकारी अफसर सिर्फ जी हुजूरी में लगे हुए हैं. अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष के परिजनों ने सरकारी अफसरों के साथ जो कुछ किया है, ऐसा इस शहर में पहले भी हो चुका है.

ऐसे कारनामे आगे भी दिखेंगे. श्री सोरेन साकची आमबगान के पास धालभूम क्लब में जमशेदपुर पश्चिम के विधानसभा कार्यकर्ता समागम काे संबोधित कर रहे थे. श्री सोरेन ने कहा कि यहां के व्यापारियों का यह सरकार सहयोगी करती तो रोजगार की कमी नहीं रहती. मगर सरकार को गुजरात, महाराष्ट्र और दिल्ली के उद्योगपतियों और व्यापारियों की ही चिंता सताती रहती है. मोमेंटम झारखंड में मिठाई दुकान आैर चाउमीन दुकान का शिलान्यास किया गया. सीमेंट कंपनी काे छाेड़कर बाकी काेई कंपनी नहीं आयी. वह भी जमीन पर कब उतरेगी, नहीं मालूम. गोपाल मैदान में हुए मोमेंटम झारखंड में कैबिनेट मंत्री सरयू राय शामिल नहीं हुए.

डीसी-जेएनएसी को स्वच्छता अवार्ड दिया, फिर भी डेंगू
हेमंत सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पीएम से गृह क्षेत्र के डीसी को स्वच्छता अवार्ड दिलाया था. यह शहर इतना ही साफ सुथरा होता तो डेंगू महामारी का रूप नहीं लेता. एमजीएम को देखकर सरकार को शर्म आनी चाहिए.
ठेका मजदूर हुए स्थाई : चंपई
सरायकेला विधायक चंपई सोरेन ने कहा कि उन्होंने ठेका मजदूरों को स्थायी कराने के लिए लड़ाई लड़ी थी तो आदिवासी-मूलवासी के साथ दूसरे प्रदेशों से आये मजदूर भी स्थायी हुए थे. सीपी टोला में रहनेवाले 36 छत्तीसगढ़ी भी स्थाई हुए. किसी भी स्टेट से आकर बसा हो, झामुमो ने किसी का अपमान नहीं किया. सबसे दोस्ती की. उधर झारखंड अल्पसंख्यक मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष हिदायत खान ने कहा कि गौरक्षा के नाम पर इंसानों का खून बहाया जा रहा है. यहां के सैकड़ों जानवरों को बंगाल ले जाया जाता है. इसकी जांच करायी जानी चाहिए. इस मौके पर झामुमाे जिला समिति के उपाध्यक्ष अजय रजक, पूर्व सांसद सुमन महताे, कमलजीत काैर गिल, राजू गिरी, माेहन कर्मकार, गणेश चाैधरी, शेख बदरुद्दीन, रामदास साेरेन, प्रमाेद लाल, लालटू महताे, राजीव कुमार महताे काबलू, अजय रजक, मनव्वर हुसैन, बाघराय मार्डी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें