जमशेदपुर: देश विकास की राह पर आगे बढ़ चला है. टाटा स्टील जैसी कंपनियों को भी देश के विकास में आगे आना चाहिए. यह बातें टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहीं. वह स्वतंतत्रा दिवस के अवसर पर मंगलवार (15 अगस्त) को आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. एमडी ने टाटा स्टील के मेन गेट पर झंडोतोलन किया.
इस मौके पर टाटा स्टील के प्रेसिडेंट आनंद सेन समेत सभी वाइस प्रेसिडेंट व अन्य मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने टाटा स्टील की सिक्यूरिटी के मार्च पास्ट की सलामी ली. इस दौरान टाटा स्टील सिक्यूरिटी के साथ डॉग स्कवायड और महिला ब्रिगेड ने भी सलामी ली. अपने संबोधन में एमडी ने कहा कि भारत में वर्तमान में 280 बड़ी कंपनियां हैं जबकि रुस जैसे छोटे देश में 508 कंपनियां है. ऐसे में भारत को अपने औद्योगिक गति को और तेजी से बढ़ाने की जरूरत है. बेहतर राष्ट्र के लिए बेहतर शहरीकरण की जरूरत है.