10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुड़ाबांधा में इस माह खुलेगी एटीएम

उपायुक्त ने की नक्सल फोकस एरिया डेवलपमेंट प्लान की बैठक केसीसी अौर फसल बीमा में खराब प्रदर्शन पर कृषि अौर सहकारिता पदाधिकारी को शो-कॉज जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार ने 15 नवंबर तक पूरे जिले के सभी 231 पंचायतों को जीरो ड्रॉप आउट करने का लक्ष्य दिया है. पूर्वी सिंहभूम जिले में 55 लक्ष्य की […]

उपायुक्त ने की नक्सल फोकस एरिया डेवलपमेंट प्लान की बैठक

केसीसी अौर फसल बीमा में खराब प्रदर्शन पर कृषि अौर सहकारिता पदाधिकारी को शो-कॉज
जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार ने 15 नवंबर तक पूरे जिले के सभी 231 पंचायतों को जीरो ड्रॉप आउट करने का लक्ष्य दिया है. पूर्वी सिंहभूम जिले में 55 लक्ष्य की तुलना में अब तक 65 पंचायतों को जीरो ड्रॉप आउट किया जा चुका है अौर शेष 166 पंचायतों को राज्य स्थापना दिवस तक जीरो ड्रॉप आउट करना है. नक्सल फोकस एरिया के 30 पंचायत में से 16 पंचायत जीरो ड्रॉप आउट करने हैं, जिसमें से 8 पंचायत जीरो ड्रॉप आउट हो चुके हैं तथा तीन अौर का प्रस्ताव आया है, जिसका सत्यापन के बाद घोषणा की जायेगी.
उपायुक्त ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय सभागार में बैठक कर नक्सल फोकस एरिया डेवलपमेंट प्लान की चिह्नित 30 गांव में काम प्रगति की समीक्षा की. केसीसी लोन अौर फसल बीमा में लक्ष्य के अनुसार प्रगति नहीं होने पर उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी कालीपदो महतो एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी कृष्णा भगत को शो-कॉज किया है. जिले में 10 हजार लोगों का केसीसी लोन के लिए फॉर्म जमा हुआ है अौर मात्र 2400 का खाता खुला है,
जिले में एक लाख से ज्यादा लोगों का फसल बीमा करना है अौर 50 हजार 5 सौ लोगों का अब तक हुआ है. पिछले साल के क्षति की फसल बीमा की राशि अब तक नहीं दी गयी है. फोकस एरिया में बेहतर काम करने वाले पदाधिकारियों की सराहना की. बैठक में मुख्य सचिव द्वारा 30 बिंदुअों के दिये गये एजेंडे के आधार पर शिक्षा, हेल्थ, जन वितरण प्रणाली, सामाजिक सुरक्षा, पेयजल, ग्रामीण विकास समेत अन्य योजनाअों की समीक्षा की गयी. बैठक में डीडीसी सूरज कुमार, ग्रामीण एसपी प्रभात कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
अर्द्धसैनिक बलों के 13 कैंप इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट सेंटर के रूप में काम करेंगे. उपायुक्त अमित कुमार ने ग्रामीण एसपी प्रभात कुमार को जिले के अर्द्धसैनिक बलों के 13 कैंप को फैसलिएशन सेंटर के रूप में बनाने तथा इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट सेंटर के रूप में काम करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने एमअो-प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को अॉफिस में नहीं बैठने, बल्कि गांव-गांव का भ्रमण करने का निर्देश दिया है.
सखी मंडल अौर बच्चों का खाता खोलने का निर्देश
नक्सल एरिया के बच्चों का स्कूलों में दाखिला करने का निर्देश
बीइइअो अपने क्षेत्र के स्कूलों की नियमित जांच कर रिपोर्ट दें
फोकस एरिया में 29 आंगनबाड़ी केंद्र, 11 अौर खोलने का प्रस्ताव
आठ आंगनबाड़ी केंद्र का भवन नहीं, पटमदा के राजाबासा के लिए जमीन चयन का निर्देश
नौ आंगनबाड़ी केंद्रों शौचालय नहीं, एमएलए निधि से बनेंगे शौचालय
मुखिया को 14वें वित्त आयोग से अपने क्षेत्र के पांच स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र में अौर फोकस एरिया के एक स्कूल एक केंद्र में हैंड वाशिंग यूनिट लगाने का निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें