जमशेदपुर : टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन के नवनियुक्त अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते और महामंत्री आरके सिंह के लिए टाटा मोटर्स के कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन कराना बड़ी चुनौती होगी. दोनों नेताओं को प्रबंधन के साथ बेहतर समन्वय बनाते हुए कर्मचारियों की अपेक्षा को पूरा करना होगा, ऐसा नहीं होने पर कमेटी मेंबरों की नाराजगी बढ़ सकती है. 2013 के ग्रेड रिवीजन में कर्मचारियों को न्यूनतम 7530 रुपये और अधिकतम 9052 रुपये का लाभ मिला था.
टाटा मोटर्स के अन्य प्लांट में एमओपी लागू हो चुका है. मदर प्लांट में एमओपी पर यूनियन दो खेमाें में बंटी है. एक खेमा पक्ष तो दूसरा खेमा इसका विरोध करते रहें हैं. एमओपी लागू होने पर प्रोडक्शन और नन प्रोडक्शन क्षेत्र अलग-अलग रहेंगे या एक साथ यह भी स्पष्ट नहीं है.