मालूम हो कि पहले चांडिल अौद्योगिक क्षेत्र में कई कंपनियों में चेक मीटर नहीं था. कुछ में चेकमीटर खराब पड़ा था. इस कारण यहां बिजली चोरी ज्यादा हो रही थी.नानक इस्पात को जुर्माने का भेजा नोटिस : गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र फेज 6 स्थित इंगोट बनाने वाली कंपनी मेसर्स नानक इस्पात (स्टील फर्नेस) पर बिजली विभाग ने 3.14 करोड़ रुपये का जुर्माना किया है.
जुर्माना राशि भुगतान के लिए आदित्यपुर के कार्यपालक अभियंता ने कपंनी को नोटिस भेजा है. यह नोटिस आदित्यपुर सर्किल 3 के माध्यम से कंपनी को जायेगा. भेजे गये नोटिस के साथ बिजली चोरी के लिए दर्ज प्राथमिकी की प्रतिलिपि व जुर्माना राशि का बिल भी शामिल है. गुरुवार को बिजली विभाग ने अौचक छापामारी कर कंपनी में मीटर से छेड़छाड़ बिजली चोरी का मामला पकड़ा था. कंपनी का मेन मीटर, मीटरिंग यूनिट अौर चेक मीटर जब्त कर लिया गया है. कंपनी के मालिक, प्रबंध निदेशक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.