Advertisement
एमजीएम : 10 हजार बढ़ा जूनियर डॉक्टरों का वेतन
जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों के वेतन में 10 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. यह बढ़ोतरी एकेडमिक व नन एकेडमिक दोनों श्रेणियों में की गयी है. इसके साथ ही जूनियर डॉक्टरों के अवधि विस्तार पर भी मंगलवार को बैठक में निर्णय लिया गया. अब जूनियर डॉक्टरों को अवधि विस्तार विभागाध्यक्ष की अनुशंसा […]
जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों के वेतन में 10 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. यह बढ़ोतरी एकेडमिक व नन एकेडमिक दोनों श्रेणियों में की गयी है. इसके साथ ही जूनियर डॉक्टरों के अवधि विस्तार पर भी मंगलवार को बैठक में निर्णय लिया गया. अब जूनियर डॉक्टरों को अवधि विस्तार विभागाध्यक्ष की अनुशंसा पर ही मिलेगा.
यह निर्णय अधीक्षक डॉक्टर बी भूषण व सभी विभागाध्यक्ष की बैठक में लिया गया. बैठक में यह प्रस्ताव विभागाध्यक्षों की ओर से ही आया था जिसे अधीक्षक ने मान लिया. विभागाध्यक्षों ने बताया कि हर साल जूनियर डॉक्टर निकलते है तब अवधि विस्तार करने से उन लोगों को रहने की समस्या आ सकती है. इसे देखते हुए हॉस्टल बनाने की बात कही गयी. विभागाध्यक्षों ने कहा कि 100 सीट का हॉस्टल नहीं होने से परेशानी बढ़ सकती है. अधीक्षक ने इसके लिए विभाग को पत्र लिखने की बात कही है.
किन्हें कितना वेतन मिलेगा
श्रेणी – एकेडमिक
वर्ग पहले वेतन अब वेतन
प्रथम 31,000 41,000
द्वितीय 32,000 42,000
तृतीय 33,000 43,000
श्रेणी – नन एकेडमिक
प्रथम 31,000 41,000
द्वितीय 32,000 41,000
तृतीय 33,000 41,000
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement