जमशेदपुर: टाटानगर एआरएम अखिलेश कुमार पांडेय ने पैसेंजर गार्ड सह मेंस कांग्रेस के मंडल को ऑडिनेटर एसआर मिश्र की छुट्टी को रद्द कर दिया है. उन्होंने यूनियन के काम से 24 मार्च से छुट्टी मांगी थी.
इसके लिए आवेदन भी दिया था. एआरएम ने पहले छुट्टी स्वीकृति दी. मगर बाद में छुट्टी स्वीकृति आदेश को रद्द कर दिया. बताया जाता है कि आवेदन की तिथि को लेकर एआरएम ने अपना फैसला बदला.