जमशेदपुर: आजाद नगर थानांतर्गत मोहम्मद जावेद हुसैन के नाक से गोली निकाल दी गई है. बावजूद इसके जावेद अब भी टाटा मेन हॉस्पिटल के एचडीयू वार्ड में इलाजरत है.
पुलिस के अनुसार जावेद की स्थिति पहले से कुछ सामान्य है. जावेद पर फायरिंग मामले में पुलिस छोटू बच्च की तलाश में जुट गयी है. जमशेदपुर के सिटी एसपी कार्तिक एस ने बताया कि घटना बाद लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है. जावेद के पिता मोहम्मद असलम ने पुलिस को मुख्य रूप से छोटू बच्च का नाम बताया है. घटना के बाद बिष्टुपुर, उलीडीह, मानगो और आजाद नगर पुलिस के साथ छोटू बच्च के कई ठिकानों पर छापामारी की. सिटी एसपी कार्तिक एस ने बताया कि मामले में पुलिस ने कई लोगों को चिन्हित किया है. कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई है.
घायल जावेद हुसैन के पिता मो. असलम ने बताया कि छोटू बच्च ने एक वर्ष पहले एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. उसे कुछ भी नहीं दिया गया. इसके बाद छोटू मो.असलम को परेशान किया करता था. बताया जाता है कि असलम चूड़ी का व्यापारी है.
छह फीट लंबाई वाले युवक की तलाश .पुलिस छह फीट हाइट व लंबे बाल वाले युवक को खोज रही है. घर के गेट पर फायरिंग की घटना के बाद दोनों अपराधियों को भागते हुए देखा गया है. मो.असलम ने बताया कि गोली की आवाज आने के बाद वो फौरन गेट के पास दौड़ कर आये,और दोनों अपराधियों को भागते हुए देखा. दोनों घटना को अंजाम देने के लिए बाइक से आये थे.