अपशब्द कहने पर मानगो का लाइन मैन सस्पेंड
Advertisement
बिजली कटने की शिकायत करने पर लाइनमैन ने कहा
अपशब्द कहने पर मानगो का लाइन मैन सस्पेंड जमशेदपुर : उपभोक्ता से मोबाइल पर अपशब्द कहने के आरोप में मानगो विद्युत सब डिवीजन के लाइनमैन (स्वीच बोर्ड अॉपरेटर) कुमार गौरव को सस्पेंड कर दिया गया है. जमशेदपुर के विद्युत अधीक्षण अभियंता मनमोहन कुमार ने उक्त कार्रवाई की है. उन्होंने पूरे मामले की जांच करने तथा […]
जमशेदपुर : उपभोक्ता से मोबाइल पर अपशब्द कहने के आरोप में मानगो विद्युत सब डिवीजन के लाइनमैन (स्वीच बोर्ड अॉपरेटर) कुमार गौरव को सस्पेंड कर दिया गया है. जमशेदपुर के विद्युत अधीक्षण अभियंता मनमोहन कुमार ने उक्त कार्रवाई की है. उन्होंने पूरे मामले की जांच करने तथा मोबाइल पर की गयी रिकाॅर्डिंग क्लीप को फॉरेसिंक जांच के लिए भेजने का आदेश दिया है. मानगो बिग बाजार के पीछे रहने वाले विनय मिश्रा ने 4-5 जून की रात करीब डेढ़ बजे लाइनमैन कुमार गौरव को फोन पर बार-बार बिजली कटने की शिकायत की. इस पर कुमार गौरव ने जवाब दिया कि जिसे वोट दिया था, उससे बिजली के बारे में पूछो. इस दौरान दोनों अोर से 7.43 मिनट तक बातचीत हुई. इस दौरान एक दूसरे के अलावा कई बार मुख्यमंत्री, स्थानीय मंत्री, प्रधानमंत्री तक के लिए अपशब्द का प्रयोग किया गया.
विधायक प्रतिनिधि ने शिकायत की. उपभोक्ता विनय मिश्रा के साथ स्वीच बोर्ड अॉपरेटर की बातचीत की फोन रिकाॅर्डिंग के साथ जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि विकास सिंह ने विद्युत जीएम से शिकायत की. जीएम के आदेश पर विद्युत अधीक्षण अभियंता ने स्वीच बोर्ड अॉपरेटर कुमार गौरव को सस्पेंड कर दिया.
उपभोक्ता के साथ अपशब्द का इस्तेमाल करने पर स्वीच बोर्ड अॉपरेटर कुमार गौरव को सस्पेंड किया गया है. मामले में जांच के आदेश दिये गये हैं. हालांकि कर्मी ने कहा है कि फोन पर हुई बातचीत में वह नहीं है.
मनमोहन कुमार, अधीक्षण अभियंता, जमशेदपुर सर्किल.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement