29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइंस, आर्ट्स में पांचवां, कॉमर्स में छठे स्थान पर हजारीबाग

इंटरमीडिएट में साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का परीक्षा परिणाम मंगलवार को जारी हुआ. साइंस और आर्ट्स में हजारीबाग राज्य में पांचवें स्थान पर है.

जिले से इंटरमीडिएट के तीनों संकाय में 23542 विद्यार्थी सफल

आरिफ, हजारीबाग

इंटरमीडिएट में साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का परीक्षा परिणाम मंगलवार को जारी हुआ. साइंस और आर्ट्स में हजारीबाग राज्य में पांचवें स्थान पर है. वहीं, कॉमर्स में हजारीबाग को छठा स्थान प्राप्त हुआ. इस बार हजारीबाग का रिजल्ट प्रतिशत बीते वर्ष (2023) से कुछ कम है. आर्ट्स में सबसे अधिक 96.77 प्रतिशत, कॉमर्स में 96.05 प्रतिशत और सबसे कम साइंस में 81.94 प्रतिशत हजारीबाग को मिला है. साइंस राज्य टाॅपटेन में हजारीबाग के 10 विद्यार्थियों ने जगह बनायी है. इसमें इंटर साइंस कॉलेज के नौ विद्यार्थी शामिल हैं. इसमें एक छात्रा रितिका कुमारी ने राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं, डाडी प्रखंड में स्थित झारखंड इंटर कॉलेज होसिर का एक छात्र सातवें स्थान पर है. आर्ट्स और कॉमर्स टॉपटेन में हजारीबाग के विद्यार्थियों ने कोई स्थान प्राप्त नहीं किया है.

इंटर साइंस :

साइंस में 7848 विद्यार्थियों ने फॉर्म भरे थे. 7825 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इसमें प्रथम डिवीजन से 5678 व द्वितीय डिवीजन से 734 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की है.

इंटर कॉमर्स :

कॉमर्स में 1306 विद्यार्थियों ने फॉर्म भरे थे. 1294 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इसमें प्रथम डिवीजन से 932, द्वितीय डिवीजन से 305 व तृतीय डिविजन में छह विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की है.

इंटर आर्ट्स :

आर्ट्स में 16534 विद्यार्थियों ने फॉर्म भरा था. 16417 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इसमें प्रथम डिवीजन से 7282, द्वितीय डिवीजन से व 8327 और तृतीय डिविजन से 278 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की है.

कोट

तीनों संकाय का रिजल्ट संतोषजनक है. 23542 विद्यार्थियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. 2025 में और बेहतर परिणाम के लिए शिक्षकों के साथ रणनीति बनेगी. विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए हमारा प्रयास निरंतर जारी रहेगा. परीक्षा में सफल विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षक-शिक्षिकेत्तर कर्मियों को शुभकामनाएं.

– प्रवीण रंजन, डीइओ, हजारीबाग.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें