27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्रिवेणी माइनिंग के जीएम से लेवी मांगनेवाला गिरफ्तार

मनोज ठाकुर जमशेदपुर में पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता का साला चंदन मित्तल की गाड़ी चलाता था पुलिस ने विश्रामपुर गांव से गिरफ्तार किया बड़कागांव : एनटीपीसी के अधीन त्रिवेणी सैनिक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक ए सुब्रमण्यन से मोबाइल पर लेवी मांगनेवाले युवक को हजारीबाग जिला कि बड़कागांव पुलिस ने नाटकीय ढंग से विश्रामपुर गांव […]

मनोज ठाकुर जमशेदपुर में पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता का साला चंदन मित्तल की गाड़ी चलाता था
पुलिस ने विश्रामपुर गांव से गिरफ्तार किया
बड़कागांव : एनटीपीसी के अधीन त्रिवेणी सैनिक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक ए सुब्रमण्यन से मोबाइल पर लेवी मांगनेवाले युवक को हजारीबाग जिला कि बड़कागांव पुलिस ने नाटकीय ढंग से विश्रामपुर गांव से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक केरेडारी थाना क्षेत्र के खपिया गांव का रहनेवाला है़
यह अखिलेश ठाकुर का पुत्र मनोज ठाकुर उर्फ अखिलेश डॉन बन कर त्रिवेणी कंपनी के अलावा एनएच-33 के ठेकेदार मुंशी राय, उरीमारी स्थित खनन परियोजना के मालिक रघुराम रेडी, एनटीपीसी के अधीन अंबे कंपनी तथा केरेडारी-टंडवा पथ निर्माण के ठेकेदार से 40 लाख रुपये की लेवी मांगी थी. बड़कागांव के एसडीपीओ कृष्ण कुमार महतो तथा थाना प्रभारी अकील अहमद ने संयुक्त रुप से बड़कागांव थाना परिसर में प्रेस कांफ्रेंस कर उक्त बातें पत्रकारों से कही. एसडीपीओ ने कहा कि मनोज ठाकुर जमशेदपुर स्थित शास्त्री नगर, ब्लॉक नंबर चार में रह कर पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के साला चंदन मित्तल का फोरचूनर गाड़ी चलाता था.
छठ के समय अपने गांव खपिया आया और उसकी मुलाकात जिला परिषद सदस्य के पति से हुई. उसने मनोज ठाकुर को कहा कि पैसा कमाना है तो मैं जैसा कहता हूं वैसा करो. तुम्हें लेवी के साथ-साथ कंपनियों में हिस्सेदारी भी मिलेगी.
उसके बाद प्रीतम सिंह विभिन्न कंपनियों के ठेकेदार, मुंशी का नंबर उपलब्ध कराया. मनोज ठाकुर मोबाइल नंबर 9835634343 से ठेकेदारों, मुंशी एवं कंपनियों के लोगों से लेवी की मांग करना शुरू किया. लेवी नहीं देने पर काम बंद रखने की भी चेतावनी दी जाती थी.
इस बीच जिला परिषद सदस्य का पति लेवी मांगे जाने वाले कंपनी के लोगों से समझौता कर ठेकेदारी लेने लगा. एसडीपीओ ने कहा कि इसी बीच त्रिवेणी सैनिक के महाप्रबंधक सुब्रमण्यन को उक्त मोबाइल नंबर से लेवी की मांग करते हुए बात नहीं होने तक काम बंद रखने का चेतावनी दी गयी. त्रिवेणी कंपनी के सुरक्षा सलाहकार सत्येंद्र सिंह के लिखित आवेदन पर बड़कागांव थाना कांड संख्या 83/17 दिनांक 3/5/17 को धारा 385, 387 भादवि के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की गयी.
पुलिस अधीक्षक हजारीबाग के निर्देशन में एसडीपीओ कृष्ण कुमार महतो, थाना प्रभारी अकील अहमद, नरेंद्र कुमार शर्मा के संयुक्त छापामारी अभियान के तहत नाटकीय ढंग से बड़कागांव थाना क्षेत्र के विश्रामपुर गांव से अखिलेश डॉन उर्फ मनोज ठाकुर को गिरफ्तार किया. प्रेस कांफ्रेंस में महेंद्र राम सहित अन्य पुलिस के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें