Advertisement
के लिंगा रेड्डी अपहरण मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
हजारीबाग : रेलवे का काम कर रही कंपनी के मैनेजर के लिंगा रेड्डी अपहरण मामले में दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा. पकड़े गये आरोपियों के पास से दो देशी कट्टा, पांच गोली और चार मोबाइल बरामद हुई है. पकड़े गये आरोपियों में चतरा सिमरिया थाना क्षेत्र के टुटकी गांव का नरेश गंझू उर्फ सुदीप […]
हजारीबाग : रेलवे का काम कर रही कंपनी के मैनेजर के लिंगा रेड्डी अपहरण मामले में दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा. पकड़े गये आरोपियों के पास से दो देशी कट्टा, पांच गोली और चार मोबाइल बरामद हुई है. पकड़े गये आरोपियों में चतरा सिमरिया थाना क्षेत्र के टुटकी गांव का नरेश गंझू उर्फ सुदीप गंझू एवं रोशन गंझू है. नरेश गंझू को मुफस्सिल पुलिस ने उसकी प्रेमिका के साथ गिरफ्तार किया था. के लिंगा रेड्डी अपहरण में इस्तेमाल किये गये दोनों देशी कट्टा और गोली को झाड़ी में फेंक दिया था.
नरेश नेगिरफ्तारी के बाद पुलिस को पूछताछ में बताया कि हथियार को झाड़ी में फेंका हूं. इसके बताये हुए ठिकाने से हथियार बरामद किया गया है. के लिंगा रेड्डी के मोबाइल से ही आरोपी अपहरण के बाद फिरौती मांगता था. उस मोबाइल जब्त कर लिया गया है. पकड़े गये रोशन गंझू के मोबाइल से भी फिरौती मांगी जा रही थी.
मुख्यालय डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले का एक आरोपी अब भी फरार है. पुलिस उसे पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है. गौरतलब है कि 27 फरवरी की देर रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रेशाम में कोडरमा-हजारीबाग-रांची रेलवे लाइन का काम करा रहे के लिंगा रेड्डी का अपहरण हो गया था. पांच दिन बाद के लिंगा रेड्डी को अपहरणकर्ताओं से हजारीबाग पुलिस ने मुक्त कराया था और दो आरोपी सचिन गंझू और कामेश्वर गंझू को गिरफ्तार किया था. पुलिस दोनों आरोपियों को चार अप्रैल को जेल भेज चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement