Advertisement
पंसस की बैठक में उठा पोशाक वितरण में गड़बड़ी का मामला
सदस्यों ने की जांच कर कार्रवाई की मांग चौपारण : प्रखंड के सभागार भवन में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक बुधवार को हुई. इसकी अध्यक्षता प्रमुख नीलम कुमारी ने की. बैठक में पंसस 172 विद्यालयों में बच्चों के बीच पोशाक वितरण में बरती गयी अनियमितता की जांच की मांग की गयी. सदस्यों ने कहा कि […]
सदस्यों ने की जांच कर कार्रवाई की मांग
चौपारण : प्रखंड के सभागार भवन में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक बुधवार को हुई. इसकी अध्यक्षता प्रमुख नीलम कुमारी ने की. बैठक में पंसस 172 विद्यालयों में बच्चों के बीच पोशाक वितरण में बरती गयी अनियमितता की जांच की मांग की गयी. सदस्यों ने कहा कि संवेदक की ओर से घटिया किस्म के पोशाक बच्चों के बीच बांटे गये हैं. इसकी जांच कर कार्रवाई की मांग की गयी. बैठक में बीइइओ अशोक कुमार गुप्ता ने जांच का आश्वासन दिया, जिसके बाद माहौल शांत हुआ.
बैठक में जन वितरण प्रणाली के डीलरों द्वारा कम राशन देने का मामला उठाया गया. बैठक में उपस्थित नहीं होनेवाले विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गयी. मौके पर बीडीओ अमित कुमार श्रीवास्तव, बीइओ महेंद्र प्रताप सिंह, सीआइ गणेश महतो, बीपीओ मनरेगा, पंसस पुरुषोत्तम कुमार पांडेय, लवकुमार पंडित, ब्रजकिशोर ठाकुर, मो फैजान अहमद, आनंद सागर सिंह, उर्मिला देवी, सुजंती देवी सहित कई पंसस उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement