27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शासन व लोकतंत्र पर होगी चर्चा

विभावि. सिल्वर जुबिली पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार कल से हजारीबाग : विनोबाभावे विवि के सिल्वर जुबली वर्ष के मौके पर 18 मार्च से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया है. इसे लेकर विभावि के कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सेमिनार में देश-विदेश से करीब […]

विभावि. सिल्वर जुबिली पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार कल से
हजारीबाग : विनोबाभावे विवि के सिल्वर जुबली वर्ष के मौके पर 18 मार्च से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया है. इसे लेकर विभावि के कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सेमिनार में देश-विदेश से करीब 350 डेलिगेट्स हिस्सा लेंगे. सेमिनार का विषय कानून, शासन एवं लोकतंत्र होगा. कुलपति ने बताया कि यह वैश्विक चिंता का विषय है.
इस विषय पर पूरी दुनिया में चर्चा चल रही है. यहां भी तीन दिन तक इस विषय पर शिक्षाविद अपनी राय रखेंगे. सेमिनार का उद्घाटन सांसद जयंत सिन्हा 18 मार्च को दिन के 11 बजे विवेकानंद सभागार में करेंगे. सेमिनार को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. तीन दिनों तक होनेवाले चर्चा से जो निष्कर्ष निकलेगा, उसे राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार को भेजा जायेगा.
सात तकनीकी सत्र चलेगा: यह अंतरराष्ट्रीय सेमिनार यूजीसी प्रायोजित है. इसका आयोजन विभावि इतिहास विभाग कर रहा है. आयोजन सचिव डॉ विकास कुमार एवं विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार मंडल ने बताया कि सेमिनार में सात समानांतर तकनीकी सत्र चलेंगे.
विशेष सत्र विवेकानंद सभागार एवं आर्यभट सेमिनार हॉल में चलेगा. इतिहास विभाग के हॉल में तीन एवं फिजियोथेरेपी विभाग में दो तकनीकी सत्र चलेगा. इन्होंने बताया कि एक बार एक ही तकनीकी सत्र चलेगा, जिससे सभी लोग एक दूसरे को सुन सके. प्रेस कांफ्रेंस में कुलसचिव डॉ एसके सिन्हा, डॉ विनोद रंजन, डॉ डीएन सिंह व डॉ प्रमोद कुमार सिंह शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें