10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी के विरोध में जदयू का धरना

हजारीबाग : जनता दल यूनाइटेड (जदयू) हजारीबाग इकाई होल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन उपायुक्त हजारीबाग को दिया गया. इसमें हजारीबाग महानगर होल्डिंग टैक्स वृद्धि वापस की मांग की गयी. इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय में कक्षा छह में नामांकन प्रक्रिया शुरू […]

हजारीबाग : जनता दल यूनाइटेड (जदयू) हजारीबाग इकाई होल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन उपायुक्त हजारीबाग को दिया गया. इसमें हजारीबाग महानगर होल्डिंग टैक्स वृद्धि वापस की मांग की गयी. इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय में कक्षा छह में नामांकन प्रक्रिया शुरू की जाये, बोंगा जवाहर नवोदय विद्यालय में 80 बच्चों का नामांकन शीघ्र लिया जाये, पैक्स द्वारा धान खरीद कर भुगतान किया जाये, 60 वर्ष से उपर के किसानों को पांच हजार रुपये पेंशन प्रतिमाह दिया जाये आदि मांग शामिल हैं. धरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चंद्रमोहन पटेल ने की और संचालन जिला प्रधान महासचिव अर्जुन मेहता ने किया.
मुख्य वक्ता प्रधान महासचिव बटेश्वर मेहता ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने नारा दिया था हर हाथ को काम और हर खेत को पानी देंगे. यह नारा खोखला साबित हुआ. किसानों को परेशान करके रख दिया गया.
चंद्रमोहन पटेल ने कहा कि सीएनटी, एसपीटी एक्ट में राज्य सरकार के लोगों का ही एक राय नहीं है. निरंजन महतो ने कहा कि झारखंड सरकार सिर्फ घोषणा कर रही है. मृत्युजंय सिंह, कृष्णा सिंह, रोमी सलुजा, सुरेश वर्मा, दीपक मेहता, ओमप्रकाश गिरि, मनीरूद्दीन अंसारी, रामजय मेहता, बदरी प्रसाद मेहता, महेंद्र प्रसाद मेहता, रामसेवक प्रसाद मेहता, राजू प्रसाद मेहता, बालेश्वर प्रसाद मेहता, गणेश प्रसाद, किशोरी प्रसाद, राज कुमार मेहता, जगदीश प्रसाद, नरेश प्रसाद, लालजी मेहता, छेटू मेहता, दामोदर प्रसाद, सीमा राम प्रसाद, जयनारायण प्रसाद, कारू पासवान, जितेंद्र कुमार, महेंद्र ठाकुर, महेंद्र प्रसाद, पिंटू विश्वकर्मा, महादेव गोप, लालू गोप, संजय गोप, पप्पू कुमार, कृष्ण प्रसाद मेहता, संतोष पांडेय, राजेश ठाकुर, जगन्नाथ प्रसाद, इंद्रमणि राम, ओमप्रकाश, कपिलदेव प्रसाद, लोधी प्रसाद, संतोष कुमार, राजेंद्र प्रसाद, नागेश्वर प्रसाद, संतोष राम, शंभु राम, सोनी राम, युगेश करमाली, लोकनाथ महतो सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें