13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक व इंटर की परीक्षा आज से

हजारीबाग : मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू हो रही है.जिला प्रशासन ने परीक्षा के सफल संचालन एवं कदाचार मुक्त परीक्षा की तैयारी की है.सदर अनुमंडल में मैट्रिक के 39 परीक्षा केंद्र एवं बरही अनुमंडल में मैट्रिक के 18 परीक्षा केंद्र बनाये गये है. 400 से अधिक हाई स्कूल के शिक्षकों को […]

हजारीबाग : मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू हो रही है.जिला प्रशासन ने परीक्षा के सफल संचालन एवं कदाचार मुक्त परीक्षा की तैयारी की है.सदर अनुमंडल में मैट्रिक के 39 परीक्षा केंद्र एवं बरही अनुमंडल में मैट्रिक के 18 परीक्षा केंद्र बनाये गये है.

400 से अधिक हाई स्कूल के शिक्षकों को डय़ूटी पर लगाया गया है़ इसके अलावा 450 से अधिक प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षकों को रिजर्व रखा गया है. यह जानकारी गुरुवार को डीइओ राजकुमार प्रसाद सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि जिले के छह बीइइओ को केंद्राधीक्षक बनाया गया है. शेष बीइइओ को परीक्षा केंद्र का समन्वयक बनाया गया है.

इन लोगों को हिदायत दी गयी है कि विधानसभा सत्र,मैट्रिक परीक्षा एवं आसन्न लोकसभा के मद्देनजर किसी भी कीमत पर मोबाइल बंद नहीं रखना है.

मोबाइल बंद की स्थिति में बीइइओ पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. डीइओ ने कहा कि शहर मुख्यालय में 13 परीक्षा कें द्र बने हैं. यहां 237 शिक्षक लगाये गये हैं. मैट्रिक में कुल 57 परीक्षा केंद्र हैं जिसमें 28053 विद्यार्थी परीक्षा देंगे.

जिले में परीक्षा केंद्र : सदर 19, विष्णुगढ़ चार, बड़कगांव चार, केरेडारी दो, चुरचू दो, डाडी एक,रेलीगढ़ा एक, गिद्दी एक, इचाक तीन एवं कटकमसांडी में दो परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थी परीक्षा देंगे. इसी तरह बरही अनुमंडल में आठ, पदमा एक,बरकट्ठा चार व चौपारण में पांच परीक्षा केंद्र पर विद्यार्थी परीक्षा देंगे.

इंटरमीडिएट के परीक्षा केंद्र : इंटरमीडिएट में कुल 31 परीक्षा केंद्र बने हैं. सदर में 26 और बरही अनुमंडल में पांच परीक्षा केंद्र हैं.19679 विद्यार्थी परीक्षा देंगे.

इन नंबरों पर जानकारी दे सकते हैं : परीक्षा संचालन में बाधा पहुंचाने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी. किसी प्रकार की परेशानी पर परीक्षा सेल में 06546-262869 , जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय -06546-262921 एवं डीइओ 09431288299 पर संपर्क कर सक ते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें