Advertisement
नोटबंदी के विरोध में राजद ने धरना दिया
हजारीबाग : केंद्र सरकार की नोटबंदी के विरोध में बुधवार को जिला राष्ट्रीय जनता दल ने समाहरणालय में धरना दिया. अध्यक्षता राजद जिला अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल ने की. धरना के माध्यम से उपायुक्त हजारीबाग को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया. राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक चौरसिया ने कहा कि केंद्र सरकार के आलोकतांत्रिक, […]
हजारीबाग : केंद्र सरकार की नोटबंदी के विरोध में बुधवार को जिला राष्ट्रीय जनता दल ने समाहरणालय में धरना दिया. अध्यक्षता राजद जिला अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल ने की. धरना के माध्यम से उपायुक्त हजारीबाग को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया. राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक चौरसिया ने कहा कि केंद्र सरकार के आलोकतांत्रिक, तुलकी फरमान नोटबंदी के चलते देश की जनता त्राहिमाम है.
छोटे दुकानदार, ठेलेवाले, असंगठित क्षेत्र के दिहाड़ी मजदूर किसानों को काफी परेशानियों का सामाना करना पड़ रहा है. प्रदेश महासचिव अर्जुन यादव ने कहा कि अचानक लिये गये फैसले से जनता बीते महीनों से बैंकों पर लाईन लगाने को मजबूर हैं. लोगों की अपनी मेहनत की पूंजी निकालने में असुविधा हो रही है.
इस आर्थिक आरजकता में मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है. किसानों की मेहनत से उपजायी गयी सामानों का सही दाम नहीं मिल रहा है. सरकार मजदूरों के साथ अन्याय कर रही है. प्रदेश प्रवक्ता हरीश श्रीवास्तव ने कहा कि बिना तैयारी से इतना बड़ा फैसला जो सवा सौ करोड़ जनता की जिंदगी से जुड़ा है. जहां एक ओर अमीर बिना लाइन में खड़ऐ होकर करोड़ों के नये नोट तिजोरी में भर कर ले जा रहे हैं, वहीं आम आदमी को दिनभर भूखे-प्यासे लाइन में खड़ऐ रहकर भी शाम को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है, ये कैसी व्यवस्था और शासन है.
राजद जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर पटले ने कहा कि यह निर्णय सरकार सिर्फ पांच राज्यों के चुनाव को ध्यान में रखकर फैसला लिया है, जिसका कालाधन, विकास और जनता के हित से कुछ लेना-देना नहीं है. प्रदेश संगठन सचिव संजर मलिक ने कहा कि सरकार नोटबंदी से जनता को राहत दिलाये. धरना को राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक चौरसिया, महासचिव अर्जुन यादव, प्रदेश प्रवक्ता हरीश श्रीवास्तव, प्रदेश संठन सचिव संजर मलिक, जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल, शमशेर आलम, दीपक पाठक, विजय राम, राजु राम, अनिल राम, विजय भारती, चुरामन गोप, कमल गोप, अमीन अंसारी, जुगेश्वर राम, उगन गोप, टेकलाल महतो, रियासत अंसारी, अहमद अंसारी, प्यारी राम, नूर मोहम्मद अंसारी, छट्टू राम, मोनाजिर अंसारी, शबा परवीन, करीम अंसारी, सरफुदीन अंसारी, अकबर अंसारी, डॉ जमशेर अली समेत कई लोगों ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement