हजारीबाग. जिलास्तरीय कस्तूरबा विद्यालय की विभिन्न प्रतियोगिताएं कर्जन ग्राउंड स्टेडियम में सोमवार को हुई. झारखंड शिक्षा परियोजना हजारीबाग की ओर से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डीएसइ इंदु भूषण सिंह, एपीओ नीतू सिन्हा, एडीपीओ उदय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. दस कस्तूरबा विद्यालयों के विद्यार्थियों ने कर्जन ग्राउंड में मार्च पास्ट किया. इस दौरान डीएसइ इंदु भूषण सिंह ने कहा कि हर घर में शिक्षा का दीप जलाने के लिए यह अभियान चलाया गया है. विद्यार्थियों के बीच 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, तीरंदाजी, वॉलीबॉल तथा फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुआ.
इसमें 580 छात्राओं ने भाग लिया. विद्यार्थियों ने इस मौके पर चित्रांकन, विज्ञान प्रदर्शनी, हस्तकला, गणित प्रदर्शनी भी प्रस्तुत किये. जूनियर वर्ग में बरही, विष्णुगढ़, इचाक व सीनियर में बरही, विष्णुगढ़ के विद्यार्थियों भाग लिया. 6-8 वर्ष के 400 मीटर दौड़ में प्रथम अंजली एक्का (बरही), द्वितीय कुंती कुमारी (विष्णुगढ़) तृतीय मुस्कान कुजूर (केरेडारी), 9-12 वर्ष में प्रथम आशा कुमारी (पदमा), आरती कुमारी (बरकट्ठा), रौशनी टोप्पो (कटकमसांडी), 6-8 वर्ष 100 मीटर में काजल कुमारी, रेणु कुमारी (बरही), कंचन कुमारी (पदमा), 9-12 वर्ष 100 मीटर में उर्मिला कुमारी, खुशबू कुमारी (विष्णुगढ़), खुशबू कुमारी (बरकट्ठा), 200 मीटर दौड1 में प्रथम काजल कुमारी, द्वितीय साधना कुमारी, दीपा लिंडा, 9-12 वर्ष 200 मीटर में पार्वती कुमारी (विष्णुगढ़)] पूनम कुमारी (केरेडारी), महालक्ष्मी कुमारी (पदमा) रही.