गिद्दी(हजारीबाग) : संयुक्त ट्रेड यूनियन मोरचा के नेताओं ने गुरुवार को रैलीगढ़ा वर्कशॉप व गिद्दी में मीटिंग की. रैलीगढ़ा में मजदूर नेता धनेश्वर तुरी तथा गिद्दी में देवनाथ महली ने बैठक की अध्यक्षता की. मीटिंग में मजदूर नेता मिथिलेश सिंह, कन्हैया सिंह, बैजनाथ मिस्त्री, अरूण कुमार सिंह, पुरुषोत्तम पांडे आदि ने अपनी-अपनी बातें रखी. मजदूर नेताओं ने बताया कि मजदूरों से जुड़ी कई मांगों को लेकर सीसीएल में 16 जनवरी से तीन दिवसीय हड़ताल आहूत की गयी है.
मजदूरों से इस हड़ताल को सफल बनाने की अपील की गयी. मजदूर नेताओं ने कहा कि इस हड़ताल के मद्देनजर 12 दिसंबर को अरगडा महाप्रबंधक कार्यालय और 17 दिसंबर को सीसीएल मुख्यालय में प्रदर्शन किया जायेगा. मजदूर नेताओं ने कहा कि सीसीएल में हाइपावर कमेटी के फैसले को लागू नहीं किया जा रहा है. स्पेशल महिला वीआरएस के तहत उनके आश्रितों को नौकरी नहीं दी जा रही है. मजदूर नेताओं ने अंजन हिल्स जांच कमेटी की अनुशंसा को सीसीएल में लागू करने की मांग की. मीटिंग में शत्रुधन तांती, नान्हू पाल सहित कई मजदूर व कर्मी उपस्थित थे.