प्राथमिकी दर्ज
हजारीबाग. जेपी मेमोरियल अस्पताल के चिकित्सक डॉ प्रणय मधुर सिन्हा ने मारपीट समेत अस्पताल में शीशा तोड़ने व जबरन मुआवजा के नाम पर पांच लाख का चेक ले लेने का आरोप लगाते हुए सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमे पदमा के सरैया निवासी मृतक कारू महतो के भाई फौदी कुशवाहा समेत 25-30 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. ज्ञात हो कि 28 नवंबर की अहले सुबह जेपी मेमोरियल अस्पताल में इलाजरत मरीज कारू महतो की मौत हो गयी थी. मौत के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने डॉ प्रणय मधुर सिन्हा पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था. ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों के लिए दस लाख की मुआवजे की मांग की थी. इस घटना की जानकारी के बाद बरही विधायक मनोज कुमार यादव भी अस्पताल पहुंचे थे और समझौता कराया था. कारू महतो बावासीर की बीमारी से पीड़ित था. उसे इलाज के लिए जेपी मेमोरियल अस्पताल में भरती कराया गया था. उसका अॉपरेशन 24 अक्तूबर को हुआ था. मरीज की मौत 28 नवंबर को हुई थी.