13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 दिनों तक होगी शहर की सफाई

हजारीबाग : हजारीबाग को ग्रीन व क्लीन शहर बनाने की कवायद सोमवार को शुरू की गयी. इस सफाई की शुरुआत एसडीओ शशिरंजन, अध्यक्ष अंजलि कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार ने हरी झंडी दिखा कर की. नगर निगम ने 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक सफाई कार्य पूरा करने का संकल्प लिया है. पहले दिन इंद्रपुरी […]

हजारीबाग : हजारीबाग को ग्रीन व क्लीन शहर बनाने की कवायद सोमवार को शुरू की गयी. इस सफाई की शुरुआत एसडीओ शशिरंजन, अध्यक्ष अंजलि कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार ने हरी झंडी दिखा कर की. नगर निगम ने 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक सफाई कार्य पूरा करने का संकल्प लिया है. पहले दिन इंद्रपुरी चौक से सफाई कार्य शुरू किया.
सफाई का काम पैगोडा चौक, न्यू एरिया, लोहसिंघना, कल्लू चौक समेत वार्ड संख्या तीन, चार और पांच में भी किया गया. सफाई अभियान में दो सौ से भी अधिक लोग एक साथ गली-मोहल्ले को साफ करने के लिए शामिल हुए. इसमें डेढ़ सौ सफाई कर्मी, 50 एनएसएस के सदस्य, 25 एनयूएलएम में प्रशिक्षण लेनेवाले और 25 नगर निगम के कर्मी शामिल हुए. सफाई के दौरान सफाई कर्मी नागरिकों से शहर को साफ रखने के लिये हस्ताक्षर भी करवा रहे थे. इस अभियान को स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाया जा रहा है.
तीन टीमों में बांट कर िकया जायेगा सफाई
सफाई अभियान में शामिल लोगों को तीन टीमों में बांटा गया. सफाई के दौरान 35 ट्रैक्टर व सात डंपर को कचरा उठाने के काम में लगाया गया. कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि जिन वार्डों में सफाई की गयी है उन जगहों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जायेगा.
संध्या को उस वार्ड में फॉगिंग का काम होगा. इन्होंने बताया कि दस दिसंबर तक होनेवाले सफाई कार्य का रूट चार्ट तैयार किया गया है. निर्धारित समय में सभी वार्डों में सफाई कार्य पूरा किया जायेगा.
एसडीओ ने दिखाया हरी झंडी
सफाई अभियान को लेकर निगम की ओर से जागरूकता रैली निकाली गयी. इस रैली को एसडीओ शशि रंजन ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इन्होंने शहरवासियों से साफ स्वच्छ बनाने में सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि जब सफाई कर्मियों का दल आपके इलाके में पहुंचे तो दल को गंदगी व कचरा वाले स्थानों की जानकारी दें व इन जगहों को साफ करने में अपना सहयोग दें.
इन लोगों की रही सहभागिता
सफाई अभियान को सफल बनाने में वार्ड पार्षद बबीता वर्मा, राजेश कुमार सिन्हा, विश्वनाथ विश्वकर्मा, एनयूएलएम के कृष्णा कुमारी, मोहित कुमार,चुम्मू राम, नागेंद्र शर्मा समेत वार्ड तहसीलदार शमीम अहमद और सफाई कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें