Advertisement
विपक्षी दलों ने फूंका पुतला
आंदोलन. झारखंड बंद की पूर्व संध्या पर शहर में निकला मशाल जुलूस हजारीबाग : सीएनटी, एसपीटी संशोधन विधेयक पारित करने के झारखंड सरकार के फैसले के विरोध में 25 नवंबर को वाम मोरचा समेत विपक्षी दलों ने झारखंड बंद की पूर्व संध्या पर मशाल जुलूस निकाला और पुतला दहन किया. मशाल जुलूस इंद्रपुरी चौक से […]
आंदोलन. झारखंड बंद की पूर्व संध्या पर शहर में निकला मशाल जुलूस
हजारीबाग : सीएनटी, एसपीटी संशोधन विधेयक पारित करने के झारखंड सरकार के फैसले के विरोध में 25 नवंबर को वाम मोरचा समेत विपक्षी दलों ने झारखंड बंद की पूर्व संध्या पर मशाल जुलूस निकाला और पुतला दहन किया. मशाल जुलूस इंद्रपुरी चौक से निकाला गया, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए झंडा चौक पहुंचा. बाद में पुतला दहन किया गया और सभा की गयी. अध्यक्षता राजद के प्रदेश महासचिव अर्जुन यादव ने की. राजद प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा कि सरकार आदिवासी-मूलवासियों का अस्तित्व मिटाना चाहती है.
सीएनटी-एसपीटी एक्ट आदिवासियों का सुरक्षा कवच है. सरकार ने पूंजीपतियों को जमीन मुहैया कराने के लिए एक्ट में संशोधन किया है.
विपक्ष किसी भी हाल मे संशोधन का विरोध करता रहेगा. सभा को अशोक चौरसिया, हरीश श्रीवास्तव, भुनेश्वर पटेल, बटेश्वर मेहता, जवाहरलाल सिन्हा, गणेश कुमार सीटू, शिवलाल महतो, चंद्रमोहन पटेल, चंद्रनाथ भाई पटेल, गोविंद राम, शंभु प्रसाद, नंदू प्रसाद, संजर मलिक, विपिन सिन्हा, सुरेश कुमार दास, अशरफ अली, निजाम अंसारी, चांद खान, शौकत अनवर जमील खान समेत मशाल जुलूस में कांग्रेस, राजद, जेएमएम, सीपीआइ, सीपीएम, जदयू, फारवर्ड ब्लॉक व खतियानी परिवार समेत सभी विपक्षी दलों के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए.
विष्णुगढ़. सर्वदलीय संघर्ष समिति के आह्वान पर झारखंड बंद की तैयारी विष्णुगढ़ एवं टाटीझरिया प्रखंड में पूरी कर ली गई है. गुरुवार को माइक से विष्णुगढ़ और आसपास में बंद को सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार किया गया. झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष गुरु प्रसाद साव एवं प्रखंड सचिव शंभुलाल यादव ने क्षेत्र में भ्रमण कर बंद को सफल बनाने की अपील की.
श्री प्रसाद ने बताया कि आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा में संशोधित सीएनटी एवं एसपीटी एक्ट झारखंड का काला कानून है. जब तक सरकार इस विधेयक को वापस नहीं लेती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. तैयारी में झामुमो के रामप्रकाश भाई पटेल, जिला उपाध्यक्ष टेकोचंद महतो, चेतलाल महतो, जगरनाथ महतो, सोमर महतो, बंधन यादव, शेख कल्लू, झाविमो के प्रखंड अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव, जयप्रकाश पटेल, कांग्रेस के विशेश्वर प्रसाद स्वर्णकार, टाटीझरिया झामुमो प्रखंड अध्यक्ष जोधी प्रसाद यादव, सुरेंद्र यादव, होपन सिंह लगे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement