11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्डधारियों ने डीलर की शिकायत की

चौपारण : प्रखंड के ग्राम पंचायत मानगढ़ के कार्डधारी डीलर की शिकायत को लेकर प्रशासन दरबार पहुंचे. कार्डधारियों ने बहेरा पंचायत के पूनम महिला मंडल द्वारा राशन वितरण में अनियमितता का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने प्रशासन को शिकायत पत्र सौंपा. मानगढ़ के डीलर नंदकिशोर महतो निलंबित है. श्री महतो को निलंबित के उपरांत 700 कार्डधारियों […]

चौपारण : प्रखंड के ग्राम पंचायत मानगढ़ के कार्डधारी डीलर की शिकायत को लेकर प्रशासन दरबार पहुंचे. कार्डधारियों ने बहेरा पंचायत के पूनम महिला मंडल द्वारा राशन वितरण में अनियमितता का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने प्रशासन को शिकायत पत्र सौंपा. मानगढ़ के डीलर नंदकिशोर महतो निलंबित है.
श्री महतो को निलंबित के उपरांत 700 कार्डधारियों का राशन का आवंटन पूनम महिला मंडल बहेरा के नाम से किया गया है. मुखिया पति एवं पंसस पति एवं प्रशासन के मिली भगत से उक्त आवंटन राशन को बहेरा में नहीं बंटवा कर मानगढ़ गांव के कृष्ण साव के घर में मनमाने तरीके से बांटा जा रहा था. कार्डधारियों की शिकायत पर बीडीओ सागर कुमार के आदेशानुसार बीएओ, जेएसएस मामले को जांच करने मानगढ गांव पहुंचे. कार्डधारियों ने प्रशासन के सामने खुल कर डीलर की शिकायत की.
दो घरों में लगी आग
चौपारण : प्रखंड के ग्राम पंचायत बहेरा के अंतर्गत ग्राम महुदी में रविवार की रात्रि आगलग जाने से दो घर जल गये. घर में रखे सामान भी जल कर राख हो गये. आग कैसे लगी, इसका खुलासा सामाचार लिखे जाने तक नहीं हो सका है. आग लगी में कमला देवी पति स्व बासुदेव साव एवं कानो देवी पति स्व केदार साव के घर का सारा सामान जल कर राख हो गया है.
ग्रामीण आग को बुझाने के लिए एकजुट हुए, लेकिन उसके पहले घर का सारा सामान जलकर राख हो गया था. आगलगी में दोनों घर में करीबन पांच लाख रुपये की परिसंपति सहित नकद जलने की खबर है. सूचना पाते ही चौपारण पुलिस जिप सदस्य रामस्वरुप पासवान, समाजसेवी अभिमन्यु प्रसाद भगत घटना स्थल पर अग्निशामक के साथ पहुंचे. तब कहीं देर रात आग पर काबू पाया जा सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें