9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबूलाल, हेमंत व बलमुचु को रोका

हजारीबाग/बड़कागांव : बड़कागांव के चिरुडीह गोलीकांड के बाद घटनास्थल पर या प्रभावित गांवों में मंगलवार को नेताओं का प्रवेश वर्जित था. पुलिस प्रशासन की ओर से चिरुडीह पहुंचनेवाले विभिन्न दलों के नेताओं को रोक दिया गया. उन्हें आगे जाने नहीं दिया गया. मंगलवार को दोपहर करीब एक बजे पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी समेत पूर्व मंत्री […]

हजारीबाग/बड़कागांव : बड़कागांव के चिरुडीह गोलीकांड के बाद घटनास्थल पर या प्रभावित गांवों में मंगलवार को नेताओं का प्रवेश वर्जित था. पुलिस प्रशासन की ओर से चिरुडीह पहुंचनेवाले विभिन्न दलों के नेताओं को रोक दिया गया. उन्हें आगे जाने नहीं दिया गया. मंगलवार को दोपहर करीब एक बजे पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी समेत पूर्व मंत्री बंधु तिर्की पहुंचे समेत कई नेता पहुंचे लेकिन उन्हें आगे नहीं जाने दिया गया. बडकागांव चौक से पहले पंकरी गांव के पास बैरियर लगा दिया गया था. यहां पूर्व सीएम समेत अन्य नेताओं को रोका गया.
इन नेताओं को रोका गया
जिन नेताओं को रोका गया, उनमें पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा, पूर्व विधायक जर्नादन पासवान, अर्जुन यादव, भुवनेश्वर पटेल, झाविमो केंद्रीय किसान मोरचा अध्यक्ष शिवलाल महतो, विशाल कुमार बाल्मिकी, जदयू के प्रदेश महासिचव बटेश्वर प्रसाद मेहता, भाकपा माले के वरिष्ठ नेता शुवेंदु सेन, जेवियर कुजूर, जावेद इसलाम, भुवनेश्वर बेदिया, सीपीएम के राज्य सचिव गोपीकांत बक्शी, प्रकाश विपलव, गणेश कुमार सीटू, भाकपा के रजी अहमद, झामुमो के नंदू प्रसाद, जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रमोहन पटेल, अर्जुन मेहता, मिथिलेश सिंह, रघुनाथ राम, सुरजीत नागवाला, संजय वर्मा, विनोद गुरु, रमेश हेंब्रम, मो नसीम, प्रयाग मेहता, धनेश्वर प्रसाद, अशोक यादव आदि शामिल हैं.सभी बड़कागांव जाना चाह रहे थे.
किसी भी प्रस्ताव को प्रशासन ने नहीं माना
राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने बैरियर लगाकर नेताओं को रोकने पर डीडीसी राजेश पाठक से कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी समेत सभी नेता कानून को माननेवाले हैं.
व कानून के दायरे में ही रह कर पीड़ितों से मिलेंगे. वह पीडित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करना चाहते हैं. वहां कोई भाषण नहीं होगा, सभा नहीं होगी, लेकिन उनकी बातों को नहीं सुना गया. गौतम सागर राणा ने कहा कि बाद में प्रशासन को प्रस्ताव दिया गया कि सभी दलों के एक-एक नेताओं को जाने की इजाजत दी जाये. इस पर भी डीडीसी नहीं माने और उन्हें रोक दिया गया. उन्होंने कहा कि बड़कागांव में पुलिस ज्यादती कर रही है.
बाबूलाल ने की डीडीसी की शिकायत
नेताओं व अधिकारियों के बीच करीब आधे घंटे तक कहा-सुनी होती रही. इसके बाद बाबूलाल मरांडी समेत सभी नेता सड़क पर ही बैठ गये. इसी बीच एसपी भीम सेन टुटी वहां पहुंचे.
बाबूलाल मरांडी ने डीडीसी राजेश पाठक के व्यवहार की शिकायत एसपी से की. एसपी ने बीच-बचाव कर आश्वस्त किया कि डीडीसी को यहां से हटा देंगे. बाबूलाल मरांडी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बड़कागांव के किसी भी इलाके से पुलिस ज्यादती की सूचना मिली, तो हम कुछ नहीं देखेंगे. बडकागांव की जनता के बीच हाजिर होंगे. इसके बाद सभी हजारीबाग वापस चले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें