हजारीबाग : सीमा सुरक्षा बल मेरू में 166 नव आरक्षकों ने देश सेवा की शपथ ली. लक्ष्मी बाई परेड ग्राउंड में बैच नंबर 134जी के 166 नव आरक्षक 34 सप्ताह का बुनियादी प्रशिक्षण पूरा किया. महानिरीक्षक प्रशिक्षण केंद्र प्रकाशचंद्र शर्मा ने कहा कि प्रशिक्षणार्थियों के लिए दीक्षांत परेड उनके जीवन में विशिष्ट स्थान रखता है. प्रशिक्षण के बाद पूरे सेवा काल में यह क्षण एक बार आता है.
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान उठायी गयी कठिनाइयां उन्हें भविष्य में आनेवाली चुनौतियों के लिए तैयार करती है. नव आरक्षकों को उत्तर दायित्व एवं कार्य का व्यावहारिक ज्ञान, व्यावसायिक कुशलता, मानवीय मूल्यों का विकास, सीमा प्रबंधन, कठिन परिस्थिति में लड.ाई के तरीके, यांत्रिक सुरक्षा, मानव अधिकार, सशस्त्र प्रशिक्षण, शारीरिक प्रशिक्षण, बिना हथियार की लड.ाई विषय पर प्रशिक्षण दिया गया.