10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाठी ने नहीं दबेगा जन आंदोलन

हजारीबाग : एनटीपीसी पंकरी बरवाडीह कोल खनन परियोजना में भूमि अधिग्रहण व खनन कार्य का विरोध करने के दौरान गुरुवार को विपक्षी दलों के नेताओं समेत भू-रैयतों व ग्रामीणों को हिरासत में ले लिया गया. जिन नेताओं को हिरासत में लिया गया, उनमें पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, कांग्रेस […]

हजारीबाग : एनटीपीसी पंकरी बरवाडीह कोल खनन परियोजना में भूमि अधिग्रहण व खनन कार्य का विरोध करने के दौरान गुरुवार को विपक्षी दलों के नेताओं समेत भू-रैयतों व ग्रामीणों को हिरासत में ले लिया गया. जिन नेताओं को हिरासत में लिया गया, उनमें पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, कांग्रेस विधायक निर्मला देवी, राजद प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा, जदयू प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो, पूर्व विधायक डॉ सबा अहमद, पूर्व एडीजीपी सह सुराज फांडेशन के अध्यक्ष बीके सिद्धार्थ, पूर्व विधायक सह आजसू नेता लोकनाथ महतो, बड़कागांव बुद्धिजीवी मंच के लखेंद्र ठाकुर सहित दर्जनों नेता व रैयत शामिल हैं.
गिरफ्तारी के बाद पुलिस वाहन में बैठा कर सभी लोगों को पदमा साईं सेंटर भवन ले जाया गया. इस बीच विपक्षी दलों के नेताओं ने हजारीबाग सर्किट हाउस के पास वाहन को रोका.
बाबूलाल मरांडी, प्रदीप यादव समेत सभी नेता कह रहे थे कि पुलिस ने हमें गिरफ्तार किया है, तो जेल तक पहुंचाये. वहां हजारीबाग सदर डीएसपी चंदन वत्स भी पहुंचे और गिरफ्तार नेताओं से कहा कि उन्हें पदमा साईं सेंटर ले जाया जा रहा है. इसी दौरान जदयू के प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो, सीपीआइ नेता पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता, राजद अल्पसंख्यक मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष शाहिद सिद्दिकी समेत सभी दलों के नेता वहां पहुंच गये. इसके बाद प्रशासन की ओर से वहां से सभी नेताओं को पदमा ले जाया गया. बाबूलाल मरांडी, प्रदीप यादव, निर्मला देवी, गौतम सागर राणा को हिरासत में लिये जाने पर नेताओं ने प्रतिक्रिया जाहिर की .
क्या कहते हैं नेता
रैयतों का चयन ग्रामसभा से तय हो : भुवनेश्वर
पूर्व सांसद सह भाकपा नेता भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा है कि बाबूलाल को हिरासत में लिया जाना निंदनीय है. बिना शर्त उन्हें रिहा किया जाये. श्री मेहता ने कहा कि पांच-पांच रैयतों को चुन कर यशवंत सिन्हा मुख्यमंत्री से मिलाने ले जा रहे हैं. रैयतों का चयन भाजपा द्वारा नहीं होना चाहिये. रैयतों का चयन गांव में ग्राम सभा कर रैयत आपस में करें.
भूमि अधिग्रहण 2013 का पालन हो : जलेश्वर
जदयू प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा कि भूमि अधिग्रहण 2013 नियम का पालन होना चाहिये. 70 प्रतिशत रैयतों की सहमति पर ही भूमि अधिग्रहण होना चाहिये. यह जनता की आवाज को दबाने की कोशिश है.
काला इतिहास होगा आज का दिन : विजय
कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा और यशवंत सिन्हा के इशारे पर प्रशासन की ओर से अलोकतांत्रिक तरीके से बाबूलाल, प्रदीप यादव, गौतम सागर राणा, निर्मला देवी समेत सभी नेताओं को हिरासत में लिया गया है. आज का दिन काला इतिहास साबित होगा.
यह लोकतंत्र की हत्या है : मुन्ना मल्लिक
झाविमो अल्पसंख्यक मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना मल्लिक ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है. रैयतों की मांग को लेकर हमलोग आये थे. हमलोंगों की बातों को सुनी नहीं गयी. सरकार और प्रशासन ने एक साजिश के तहत सभी को गिरफ्तार किया है. हमें अंदर जाने नहीं दिया गया और बाहर से ही हिरासत में ले लिया गया.
आवाज दबाने की हो रही है कोशिश : बटेश्वर
जदयू महासचिव बटेश्वर मेहता ने कहा कि नेताओं की गिरफ्तारी प्रजातंत्र का हनन है. रघुवर सरकार की दादागिरी अब नहीं चलेगी.सरकार के इशारे में यह सारा काम हो रहा है. आंदोलनकारियों की आवाज को दबाने की कोशिश हो रही है. सीपीआइ एम जिला सचिव गणेश कुमार सीटू, भाकपा नेता अधिवक्ता शंभु कुमार, गुलाम जिलानी,अशरफ अली, चांद खां ने कहा कि तीन फसलीय जमीन का सरकार अधिग्रहण करना बंद करे.
सीएम का पुतला फूंका
रघुवर सरकार की कार्यशैली व बाबूलाल समेत कई नेताओं को हिरासत में लिये जाने के विरोध में वामपंथी नेता गुरुवार की शाम एकजुट हुए. शाम को जिला परिषद चौक के पास मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि रघुवर सरकार आंदोलनकारियों की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. मौके पर पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता, शंभु कुमार, गुलाम जिलानी, माकपा नेता गणेश कुमार सीटू समेत कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें