Advertisement
बीमार लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे डॉक्टर
ऐसी स्लाइन चढ़ा दी, जिसकी बीत चुकी थी एक्सपाइरी डेट बड़कागांव : बड़कागांव स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में चिता सत्याग्रह आंदोलन शनिवार को 11वें दिन भी जारी रहा. इधर, चिता सत्याग्रह में अनशन पर बैठे नागेश्वर साव, सुधलाल साव एवं बंधु महतो की हालत बिगड़ गयी. उन्हें बड़कागांव अस्पताल के चिकित्सकों ने इलाज किया. उन्हें […]
ऐसी स्लाइन चढ़ा दी, जिसकी बीत चुकी थी एक्सपाइरी डेट
बड़कागांव : बड़कागांव स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में चिता सत्याग्रह आंदोलन शनिवार को 11वें दिन भी जारी रहा. इधर, चिता सत्याग्रह में अनशन पर बैठे नागेश्वर साव, सुधलाल साव एवं बंधु महतो की हालत बिगड़ गयी. उन्हें बड़कागांव अस्पताल के चिकित्सकों ने इलाज किया. उन्हें स्लाइन चढ़ायीगयी.
ग्रामीणों के अनुसार, बताया कि उन्हें एक्सपाइरी डेट की स्लाइन चढ़ा दी गयी.सत्याग्रह पर बैठे अनशनकारी नागेश्वर साव (66) की स्थति बिगड़ गयी थी. उनका इलाज करने बड़कागांव अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ आरसी प्रसाद ने एक चिकित्सक को भेजा. बताया जाता है कि चिकित्सक ने उन्हें एक्सपायरी डेट का सलाइन चढ़ा दिया. स्लाइन की बोतल में कीड़े-मकोड़े पाये गये. बताया जाता है कि नागेश्वर साव के शरीर में आधा बोतल पानी चढ़ चुका था. इसकी सूचना डॉक्टर को दी गयी, लेकिन डॉक्टर नहीं पहुंचे थे. इससे ग्रामीणों में नाराजगी है.
निकला न्याय मार्च: सत्याग्रह स्थल पर महिलाए व पुरुष जमे हुए थे. कार्यक्रम का संचालन भाकपा माले के प्रखंड संयोजक मो सफदर इमाम ने किया. वहीं एनटीपीसी व त्रिवेणी सैनिक कंपनी के कोल खनन के विरोध में बड़कागांव में न्याय मार्च निकाला गया. इसके पहले चिता सत्याग्रह पर अनशन कर रहे नागेश्वर साव, सुघलाल साव एवं बंधु महतो का पूर्व विधायक लोकनाथ ने माला पहना कर स्वागत किया.
वक्ताओं ने कहा कि हम अपने हक व अधिकार लिए शांतिपूर्वक धरना-प्रदर्शन कर सकते हैं. जिस वक्त 54 दिनों से चिरुडीह में गांधीगिरी तरीके से भू-रैयतों की ओर से धरना दिया जा रहा था, उस वक्त पुलिस ने लाठियां बरसायी. वहीं कोल खनन का कार्य जबरन शुरू किया गया. महिलाओं व बच्चों की भी पिटाई की गयी. पुलिस के भय से चुरचू, सोनबरसा, सिंदवारी, चिरुडीह, बरवाडीह के सैकड़ों रैयत दूसरे गांवों में शरण लेने को विवश हैं. आंदोलन 11 दिनों से चल रहा है, लेकिन सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की गयी है.
सहोदरी देवी, सीता देवी, पुनिया देवी समेत अन्य महिलाओं ने कहा कि जो नेता आंदोलन में साथ नहीं दे रहे हैं, उन्हें चुनाव में सबक सिखायेंगे. मासस नेता सूबेदार राम ने कहा कि कोल खनन होने से सारी जमीन खत्म हो जायेगी. सब्जी खाने के लिए भी लोग तरस जायेंगे. घर-परिवार व समाज बिखर जायेगा.
क्या कहते हैं चिकित्सक
एक्सपायरी डेट के स्लाइन चढ़ाने के मामले में पूछे जाने पर चिकित्सका प्रभारी डॉ आरसी प्रसाद ने बताया कि शनिवार को डॉ अनुपम राकेश की ड्यूटी थी. इस मामले में वही बता सकता हैं. मैं एडवाइस देकर वापस चला आया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement