11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंदोलनकारियों की बिगड़ी तबीयत

धरना. एनटीपीसी व पुलिस जुल्म के खिलाफ चिता सत्याग्रह आंदोलन जारी बड़कागांव : एनटीपीसी, त्रिवेणी कंपनी व पुलिसिया जुल्म के खिलाफ बड़कागांव में चिता जल सत्याग्रह अांदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा. बड़कागांव स्थित डेली मार्केट दुर्गा मंदिर परिसर में इनका आंदोलन चल रहा है. आमरण अनशन पर बैठे लोगों की स्थिति दूसरे दिन बिगड़ने […]

धरना. एनटीपीसी व पुलिस जुल्म के खिलाफ चिता सत्याग्रह आंदोलन जारी
बड़कागांव : एनटीपीसी, त्रिवेणी कंपनी व पुलिसिया जुल्म के खिलाफ बड़कागांव में चिता जल सत्याग्रह अांदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा. बड़कागांव स्थित डेली मार्केट दुर्गा मंदिर परिसर में इनका आंदोलन चल रहा है.
आमरण अनशन पर बैठे लोगों की स्थिति दूसरे दिन बिगड़ने लगी है. चिता सत्याग्रह पर भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, भू-रैयत व्योवृद्ध सुगन साव (80 वर्ष) भाजपा सह आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता अवधकिशोर यादव (65वर्ष) व अन्य अनशनकारियों की स्थिति दूसरे दिन से बिगड़ने लगी है.
इधर, अनशन के 36 घंटे बाद भी कोई अधिकारी धरनास्थल पर नहीं पहुंचे थे. सुगन साव का हाथ-पांव काम नहीं कर रहा है.
वहीं बड़कागांव अस्पताल के चिकित्सक ने आंदोलनकारियों के स्वासथ्य की जांच की. गुरुवार को पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने कहा कि भू-रैयत व जनता 12 वर्षों से एनटीपीसी व कोल ब्लॉक का विरोध कर रहे हैं. वहीं सरकार व पुलिस प्रशासन कंपनियों का साथ दे रही है. उन्होंने कहा कि एनटीपीसी 20 प्रतिशत भी जमीन अधीग्रहण नही कर पायी है. 70 प्रतिशत जमीन अधिग्रहण के बाद ही कोल खनन करने का प्रावधान है. एनटीपीसी व त्रिवेणी कंपनी ने प्रावधान का उल्लंघन किया है.
दो माह से चिरुडीह के ग्रामीण धरना दे रहे थे, लेकिन उनकी सुधि लेने के बजाये लाठियां बरसायी गयी. श्री महतो ने कहा की गांव-गांव में जनमत संग्रह कराया जाये. यदि 50 प्रतिशत से अधिक लोग सहमति देंगे तो, वे आंदोलन छोड़ देंगे. लोक सुनवाई में जमीन नहीं देने की बात पर रैयतों ने हस्ताक्षर किया था, जिसे फरजी तरीके से सहमति बनाकर मान्यता दी गयी थी.
मंच के संयोजक लाखेंद्र ठाकुर ने कहा की एनटीपीसी जनमत संग्रह के बदौलत नहीं, बल्कि पुलिस का भय दिखाकर खनन करना चाहती है. मौके पर लोकनाथ महतो के आलावा लाखेंद्र ठाकुर, अनिरुद्ध कुमार, राजीव रंजन, अवध किशोर यादव, दिलेश्वर महतो एवं रामधनी महतो उपस्थित थे. इसके अलावा सरोज सोनी, मिथिलेश दांगी, देवप्रसाद, सफदर इमाम, लेखेंद्र ठाकुर, खीरु साव,भोलानाथ महतो, लालदेव साव, ब्रजेश सिंह, मो मुसलिम अंसारी, कैलाश साव, राजू लिंडा, सहोदरी देवी,अनीता देवी, राजेंद्र प्रजापति, दशरथ साव, केशव राणा, केमुदिन अंसारी, गोबिंद साव, कन्हाई साव, बालेश्वर कुमार, प्रकाश राणा, कीर्तन महतो, मनोहर महतो, महावीर साव, आमिर हुसैन आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें