Advertisement
एक बीपीएल नंबर पर दिये दो इंदिरा आवास
लेखा प्रशासन की जांच रिपोर्ट में हुआ खुलासा हजारीबाग जिले के दारू प्रखंड में इंदिरा आवास के आवंटन में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. यहां एक ही बीपीएल नंबर पर दो-दो आवास आवंटित कर दिये गये हैं. डीसी के निर्देश पर जांच में यह खुलासा हुआ है. दारू : दारू प्रखंड के कई पंचायतों […]
लेखा प्रशासन की जांच रिपोर्ट में हुआ खुलासा
हजारीबाग जिले के दारू प्रखंड में इंदिरा आवास के आवंटन में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. यहां एक ही बीपीएल नंबर पर दो-दो आवास आवंटित कर दिये गये हैं. डीसी के निर्देश पर जांच में यह खुलासा हुआ है.
दारू : दारू प्रखंड के कई पंचायतों में एक ही बीपीएल नंबर से दो-दो इंदिरा आवास आवंटित करने का मामला प्रकाश में आया है. ये इंदिरा आवास अलग-अलग पंचायतों के लाभुकों को दिये गये हैं. यह खुलासा लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन जिला विकास अभिकरण की जांच रिपोर्ट से हुआ है. जांच पदाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को पत्र जारी कर कहा है कि इस प्रकार की अनियमितता संबंधित बीडीओ और पंचायत सेवक की लापरवाही से हुई है.
पूर्व में इन लोगों ने सही तरीके से पड़ताल नहीं की और इंदिरा आवास का आवंटन कर दिया. एक ही बीपीएल नंबर से आवास आवंटन के कारण जरूरतमंद लाभुक आवास से वंचित रह गये. कुल 18 बीपीएल नंबर पर 36 इंदिरा आवास आवंटन किये गये हैं.
ऐसे हुआ खुलासा : दारू प्रमुख ललिता देवी ने जिला निगरानी समिति की बैठक में एक ही बीपीएल नंबर से एक से अधिक लोगों को इंदिरा आवास देने की शिकायत की थी. उन्होंने बीपीएल नंबर-2888, 4501,4802, 3934, 4981, 5049, 5166, 10244, 10334, 10492,10971 व 10462 की जानकारी दी थी. इन नंबरों से हरली, रामदेव खैरिका, दिगवार, कविलासी, मेंढकुरी और पंचायत में दो-दो इंदिरा आवास का आवंटन हुआ है. इस शिकायत पर डीसी ने इसकी जांच करायी थी, जिसके बाद इसका खुलासा हुआ.
डीसी को दी रिपोर्ट : बीडीओ
बीडीओ सीमा कुमारी ने कहा कि डीडीसी के आदेश के बाद आवास आवंटन करनेवाले तत्कालीन बीडीओ रूपेश कुमार सिन्हा, गिरिजा शंकर महतो समेत सभी पंचायत सेवकों की सूची जिला को भेज दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement