Advertisement
जांच के बाद मिली आने-जाने की अनुमति, दिन भर शहर में कर्फ्यू की स्थिति की जानकारी लेते रहे लोग
हजारीबाग : नगर निगम क्षेत्र, पेलावल व कटकमदाग क्षेत्र में कर्फ्यू के दूसरे दिन रैफ के जवान सड़क पर उतर गये. इससे कर्फ्यू की सख्ती दिखने लगी. कल्लू चौक पर आइआरबी (इंडिया रिजर्व बटालियन) के जवान चौराहे से गुजरनेवाले सभी रास्तों को नियंत्रित कर रहे थे. कोलघटी जानेवाली सड़क, कटकमसांडी, लोहसिंघना रोड और इंद्रपुरी की […]
हजारीबाग : नगर निगम क्षेत्र, पेलावल व कटकमदाग क्षेत्र में कर्फ्यू के दूसरे दिन रैफ के जवान सड़क पर उतर गये. इससे कर्फ्यू की सख्ती दिखने लगी. कल्लू चौक पर आइआरबी (इंडिया रिजर्व बटालियन) के जवान चौराहे से गुजरनेवाले सभी रास्तों को नियंत्रित कर रहे थे. कोलघटी जानेवाली सड़क, कटकमसांडी, लोहसिंघना रोड और इंद्रपुरी की तरफ से आनेवाले लोगों को सख्ती से रोक रहे थे. पूछताछ के बाद ही लोगों को आगे जाने दिया जा रहा था.
बाहर से आनेवाले यात्रियों को जाने दिया जा रहा था. अन्य लोगों को वापस जिस रास्ते से आ रहे थे, उसी रास्ते पर भेज रहे थे. लोहसिंघना रोड में टीओपी के पास सदर बीडीओ दल-बल के साथ तैनात थे. पूरे इलाके में दोपहर एक बजे के करीब सन्नाटा पसरा हुआ था. थोड़ी-थोड़ी देर में पुलिस गश्त कर रही थी. ओकनी रोड में भी सन्नाटा था. घरों के बाहर दो-चार युवक बैठे हुए थे. झंडा चौक के पास पुलिस की तैनाती ज्यादा थी. आने-जाने वाले हर व्यक्ति को जवान रोक रहे थे. उनसे कर्फ्यू पास चेक कर रहे थे. कर्फ्यू पास नहीं रहने पर आवश्यक व जरूरी कारण बताने के बाद ही लोगों को आगे जाने दे रहे थे.
पंच मंदिर चौक के पास भी पुलिस और मजिस्ट्रेट तैनात थे. हर दिन यहां सैकड़ों की संख्या में भीड़ रहती थी. सोमवार को इस चौक पर सन्नाटा पसरा हुआ था. मेन रोड, मोहन टॉकिज से दाहिनी ओर गोला रोड में भी कर्फ्यू का असर था. सड़क पर एक भी छोटे-बड़े वाहन नहीं लगे हुए थे. आम दिनों में यह सड़क मालवाहक ट्रकों से भरा रहता था. ग्वालटोली चाैक में सन्नाटा: ग्वालटोली चौक, जहां कल तोड़फोड़ और आगजनी की घटना हुई थी, वहीं पर पुलिस की उपस्थिति और रैफ के जवानों की आवाजाही आज अधिक थी. इस चौक पर आज सन्नाटा पसरा हुआ था. सभी जली हुई दुकानों से धुआं उठना बंद हो गया था. झंडा चौक व मालवीय मार्ग की चौड़ी सड़कें बिल्कुल सुनसान थी.
कोलटेक्स के पास पुलिस बल मौजूद था. बंसीलाल चौक के पास भी पुलिस के जवान तैनात थे. गाड़ीखाना चौक में दो दिन पहले तक पुलिस के जवान काफी संख्या में थे, सोमवार को वहां फोर्स नहीं थी. सरकारी बस स्टैंड पर भी सन्नाटा पसरा हुआ था. सोमवार को दिन के एक बजे के बाद पुलिस ने स्टैंड की दुकानों को बंद करा दिया था. दोपहर ढाई बजे के करीब एक बस थी. सरकारी बस स्टैंड के बाहर एक एंबुलेंस , दो महिला -पुरुष गुजर रहे थे. एनएच पर इक्के-दुक्के बड़ी गाड़ियां चल रही थीं. नीलांबर-पीतांबर चौक के पास कुछ छात्र अपने घर जाने के लिए बैग लेकर यात्री वाहन का इंतजार करते दिखे. देवांगना चौक मंडप के पास युवक रामनवमी झांकी का सामान ट्रक से उतार रहे थे.
दोपहर 2.40 के करीब कोर्रा चौक के पास से पुलिस गश्त व रैफ के जवानों की पेट्रोलिंग हो रही थी. मटवारी गांधी मैदान की दुकानें देर रात तक खुली हुई थी, लेकिन आज सभी दुकानें बंद थी और सड़क पर सन्नाटा पसरा हुआ था. पुलिस के कई जवान अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद घर या पुलिस लाइन लौटते दिखे.
गले मिल कर शांति बनाने का लिया संकल्प
केरेडारी : केरेडारी थाना क्षेत्र के पांडू गांव में दो पक्षों के बीच हुई झड़प के बाद पंचायत भवन, पांडू में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें दोनों पक्ष के लोग शामिल हुए. वार्ता में पुलिस प्रशासन व जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए. दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे से गले मिल कर गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने का संकल्प लिया.
दोनों पक्षों के लोगों ने गांव में हुई क्षतिपूर्ति का मुआवजा, हुडदंग मचानेवाले लोगों को चिह्नित कर उन पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग प्रशासन के समक्ष रखी. एएसपी हरिलाल चौहान ने दोनों समुदाय से निष्पक्ष कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. कहा कि आज से सभी धार्मिक कार्यों व त्योहारों में दोनों पक्ष के लोग भाग लेंगे और त्योहार को सफल बनायेंगे. जिप सदस्य जुठन दुबे, बालेश्वर कुमार, मो शमीम, मो रब्बानी व अनिता देवी ने कहा कि बेघर हुए लोगों को आर्थिक व शारीरिक सहयोग कर उनका आशियाना बना कर बसाने का काम किया जायेगा. गिद्दी थाना प्रभारी मनोज कुमार के विचार पर दोनों समुदाय के लोग गांव में शांति मार्च निकाला.
बैठक में एएसपी हरिलाल चौहान, डीआरडीए निदेशक ज्ञान प्रभाकर, उपप्रमुख रामस्वरूप ओझा, जिप सदस्य अमनिता सिंह, इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह, मुखिया राकेश रंजन दुबे, बालेश्वर कुमार, बीडीओ राजेश साहू, सीओ राजेश कुमार, थाना प्रभारी नवल प्रभात तिग्गा, डीएन आजाद, मनोज कुमार, कुलदीप तिवारी, कामेश्वर सिंह, पैरू प्रताप राम, जुठन दुबे, शमीम मियां, राम विशुन प्रजापति, सलामत अंसारी, झरीलाल महतो, कमलनाथ राणा, मुर्दिका राणा, लालदेव राम, रब्बानी मियां, इम्तियाज आलम, मो सेराज, रामसहाय राणा, लालदेव राम, गणेश सिंह, बसारत अली, तापेश्वर साव, मो एकरार, बरकत अली, नाजीर अली, कौलेश्वर ठाकुर, तुलसी प्रजापति, प्रभु महतो, अशोक राम, द्वारिका, प्रदीप राम समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement