हजारीबाग में दो गुटों के बीच हुई झड़प के बाद दिन भर पुलिस की तैनाती अलग-अलग इलाकों में कर दी गयी. इधर, रात आठ बजे के बाद इलाके में स्थिति सामान्य होने लगी थी.
हजारीबाग: रामनवमी के दशमी जुलूस को लेकर शहर भर में फोर्स की तैनाती की गयी थी. खिरगांव चौक, लेपो रोड, ग्वालटोली चौक पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस के जवानों को दो दिन पहले से ही तैनात कर दिया गया था. जिस वक्त खिरगांव चौक के पास सीडी बजना शुरू हुआ, उस वक्त पुलिस ने कुछ नहीं किया. इस कारण एक गुट के लोग आक्रोशित हो गये. इसके बाद विवाद बढ़ा. वहीं दूसरे गुट के आक्रोशित लोग लेपो रोड, ग्वालटोली चौक तक पहुंच गये, लेकिन भीड़ को रोकने की कोशिश नहीं हुई.
आक्रोशित लोगों ने सदर थाना के निकट के डेली मार्केट की दुकानों में भी आग लगा दी, पर पुलिस कुछ नहीं कर पायी. हर जगह कार्रवाई तभी शुरू हुई, जब डीआइजी उपेंद्र प्रसाद और डीसी मुकेश कुमार व एसपी अखिलेश झा वहां पहुंचे. अधिकारियों के पहुंचने के बाद ही पहले से तैनात पुलिस के जवान भी सक्रिय होते दिखे. उसके बाद अधिकारियों के साथ पहुंची फोर्स के साथ तैनात जवानों ने उपद्रवियों को खदेड़ा.
हर सूचना पर त्वरित कार्रवाई कर रही है पुलिस: एसपी
रामनवमी में दशमी जुलूस के दौरान हुई हिंसक झड़प, पत्थरबाजी व आगजनी की घटना के बाद शहर के नगर निगम क्षेत्र में अनिश्चितकालीन के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है. हजारीबाग के डीसी मुकेश कुमार ने बताया कि शाम छह बजे से अनिश्चिकालीन कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं शहरी क्षेत्र में रविवार को दिन भर धारा 144 लागू रही. डीआइजी उपेंद्र कुमार, डीसी मुकेश कुमार और एसपी अखिलेश झा अलग-अलग इलाकों में सुरक्षा बलों के साथ गश्त करते रहे. डीसी ने बताया कि कर्फ्यू में आपातकालीन सेवा (एंबुलेंस, दवा दुकान, दूध वाहन, प्रेस वाहन) को मुक्त रखा गया है. एसपी अखिलेश झा ने बताया कि जिले भर के संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बरती जा रही है. पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. हर सूचना पर पुलिस त्वरित कार्रवाई कर रही है.
रात आठ बजे के बाद सामान्य होती गयी स्थिति
हजारीबाग: शहर में रात के आठ बजे के बाद हालात सामान्य नजर आया. आनंदा चौक के पास कुर्सी लगाकर कुछ लोग बैठे हुए थे. कचहरी चौक के पास से कॉलेज के कई विद्यार्थी आवाजाही कर रहे थे. कचहरी रोड में बाहर से आनेवाले यात्री सामान सिर पर रख कर नवाबगंज रोड की तरफ जा रहे थे. डिस्ट्रीक्ट बोर्ड चौक पर ट्रैफिक पोस्ट पर एक एसअाइ व दो पुलिसकर्मी विचार-विमर्श कर रहे थे. चौराहे पर कोई पुलिसकर्मी नहीं था. पीटीसी चौक से कोर्रा चौक के बीच कई दुकानें खुली हुई थीं. वहीं कोर्रा पेट्रोल पंप पर तेल भराने के लिए लोगों में आपाधापी देखी गयी. कोर्रा चौक से मटवारी चौक तक लॉज में रहनेवाले छात्र चौक पर सब्जी खरीद रहे थे.
वहीं मटवारी गांधी मैदान के पास एक पेट्रोलिंग पार्टी तैनात थी. कोर्रा से देवांगना चौक सदर ब्लॉक के पास भी स्थिति सामान्य देखी गयी. सदर ब्लॉक मोड़ के पास पेट्रोलिंग पार्टी के जवान चाय-नाश्ता कर रहे थे. बस स्टैंड रोड में कम गाड़ियां गुजर रही थीं. गाड़ीखाना चौक के पास पुलिस बल व मजिस्ट्रेट तैनात थे. बंशीलाल चौक से झंडा चौक तक इक्के-दुक्के लोग अपने घरों के बाहर देखे गये. झंडा चौक से इंद्रपुरी चौक के बीच पुलिस के जवान गश्त करते नजर आये. वहीं इंद्रपुरी से पेलावल तक स्थिति सामान्य थी. जगह-जगह पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी भी मौजूद थे.
जुलूस में दो जगह झड़प, तलवारबाजी दो की हत्या, रोड जाम
रामनवमी में दशमी जुलूस की झांकी के दौरान दो अखाड़ों के बीच हुए हिंसक झड़प में दो लोगों की हत्या कर दी गयी. पहली घटना उस वक्त घटी, जब कदमा गांव का जुलूस रामनगर चौक पर पहुंचा. जुलूस के पहुंचते ही रामनगर मुहल्ले के जुलूस के एक युवक ने तलवार से सौरभ कुमार सिंह पर हमला कर दिया. सौरभ के पेट में तलवार लगी. वह वहीं पर गिर गया. इसके बाद आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया. वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
दूसरी घटना रविवार की सुबह जादो बाबू चौक के पास घटी. भाजपा नेता दीपकनाथ सहाय के पुत्र सन्नी प्रधान ने शिवपुरी निवासी अनुज कुमार सिन्हा को तलवार से मार कर घायल कर दिया. अनुज के पिता का नाम प्रमोद कुमार सिन्हा है. घायल अनुज को तुरंत सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने बिहारी गर्ल्स स्कूल के पास स्थित दीपक नाथ सहाय के घर को घेर लिया. उसके बाद शव को सड़क पर रख कर रोड जाम कर दिया. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह वहां पहुुुंचे और आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोग सड़क से हटे.
1500 लोग हुए घायल
दशमी के जुलूस के खेल-कूद के दौरान विभिन्न अखाड़ों के करीब 1500 लोग घायल हुए हैं. किसी को झड़प में चोट लगी, तो कोई खेलकूद के दौरान घायल हुआ. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने 1000 से अधिक लोगों का इलाज किया. इसके अलावा 500 लोगों का इलाज निजी क्लिनिकों व शिविरों में कराया गया.
घटना में घायल पुलिसकर्मी समेत पांच रिम्स में भरती, तीन गंभीर
हजारीबाग की घटना में घायल जमादार महानायक टियू (45वर्ष) को गंभीर अवस्था में रिम्स में भरती कराया गया है. वहीं जमादार की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जमादार के पेट और सिर में भुजाली से हमला किया गया है. रिम्स में डॉ शीतल मलुआ के वार्ड में उन्हें भरती कराया गया है. देर रात तक उनका ऑपरेशन चल रहा था. उनके साथ आये सिपाही प्रेम कुमार ने बताया कि उनकी पोस्टिंग रामगढ़ में थी, उन्हें प्रतिनियुक्ति में हजारीबाग भेजा गया था. वह चाईबासा के रहनेवाले हैं. उसी घटना में हजारीबाग के कटकमदाग थाना क्षेत्र के रवाली निवासी विजय राम व अशोक सिंह भी जख्मी हुए हैं. उनके सिर पर चोट आयी है. उन्हें रिम्स के न्यूरो वार्ड में भरती कराया गया है.
वहीं रविवार की सुबह भी हजारीबाग घटना में घायल मल्लाह टोली निवासी गौतम सोनकर को भी रिम्स में भरती कराया गया है. उनकी भी स्थिति गंभीर है. इधर, इचाक थाना क्षेत्र के नवाबगंज निवासी अमन सिंह को तलवार से हाथ में चोट लगी है. अमन सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ कहीं जा रहे थे. तलवार भांजने के दौरान उसके हाथ में चोट लगी है.
चतरा व रामगढ़ से पुलिस बुलायी गयी
नवमी और दशमी जुलूस के दौरान लगातार दो दिनों की ड्यूटी से हजारीबाग पुलिस के जवान थक चुके हैं. चतरा, रामगढ़ समेत पास के दूसरे जिलों से जिला बल के जवानों को बुलाया गया है. वहीं, सीआरपीएफ की चार, रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) की एक और रैपिड एक्शन पुलिस (रैप) की एक कंपनी की तैनाती की गयी है. रविवार की रात 9.00 बजे के बाद शहर में पहले से तैनात जवानों की जगह नये जवानों की तैनाती की गयी है.
बोकारो. शांति समिति की बैठक में सांसद, विधायक समेत सभी धर्मों के लोग जुटे
स्थिति सामान्य करने की हुई पहल
सिवनडीह में रामनवमी जुलूस के दौरान हुए उपद्रव के बाद क्षेत्र में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए जिला प्रशासन जुट गया है. क्षेत्र में शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए जिले के डीसी राय महिमापत रे व एसपी वाइएस रमेश ने रविवार को सेक्टर दो स्थित कला केंद्र में शांति समिति की बैठक की. इसमें सभी दलों के नेता व बुद्धिजीवी लोग उपस्थित थे. सिवनडीह, रितुडीह व बालीडीह आदि क्षेत्रों से भी सभी धर्म के प्रबुद्ध लोगों को बुलाया गया था. बैठक के दौरान सभी लोगों ने एक स्वर में सिवनडीह में शांति व्यवस्था कायम करने में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया. रामनवमी जुलूस के दौरान उपद्रव मचानेवाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गयी, साथ ही निर्दोष लोगों को बचाने की अपील हुई. बैठक में गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, चंदनकियारी के विधायक सह राज्य के मंत्री अमर बाउरी, स्थानीय विधायक बिरंची नारायण, बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, डुमरी विधायक जगरनाथ महतो, गोमिया विधायक योगेंद्र महतो, जैप (रांची) के डीआइजी सुधीर कुमार झा, एसडीओ मंजू रानी स्वासी, अपर समाहर्ता जुगनू मिंज, सिटी डीएसपी अजय कुमार, मुख्यालय डीएसपी सुनील कुमार उपस्थित थे.
कर्फ्यू में छूट, सद्भावना मार्च निकाला गया : सुबह छह से 11 बजे तक व शाम पांच से छह तक कर्फ्यू में छूट दी गयी. इस समय आम दिनों का नजारा दिखा. शाम पांच से छह बजे के बीच सद्भावना मार्च भी निकाला गया. इसमें भी बोकारो विधायक, प्रशासनिक अधिकारी व अन्य जनप्रतिनिधि सहित सभी समुदाय के लोग शामिल हुए.