विभावि के छठे दीक्षांत समारोह में
हजारीबाग : विभावि में छठे दीक्षांत समारोह के आयोजन को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इसकी प्रस्तावित तिथि 21 जनवरी 2014 है. यह दीक्षांत समारोह मई 2013 में होनी थी. इसके लिए विभावि ने विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित करवा लिया था.
लेकिन राजभवन से अंतिम सहमति नहीं मिलने पर समारोह टल गया. अब 21 जनवरी को छठा दीक्षांत समारोह आयोजित करने के लिए सभी तरह की आवश्यक बैठकें अगले सप्ताह हो रही है.
छठे दीक्षांत समारोह में 1750 विद्यार्थी गाउन पहन डिग्री लेंगे. इसमें सत्र 2011-12 के स्नातकोत्तर एवं स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थी शामिल है. वर्ष 2012 में पीएचडी प्राप्त शोधार्थी भी शामिल किये गये हैं. परीक्षा विभाग ने बताया कि समारोह को लेकर तैयारी चल रही है. इसे लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह है.