केरेडारी : केरेडारी थाना क्षेत्र के ग्राम चपड़ा व इतिज में जमीन विवाद में मारपीट करने का दो अलग-अलग मामला केरेडारी थाना में दर्ज हुआ. पहला मामला इतिज निवासी तुलेश्वर गंझू के बयान पर दर्ज किया गया.
इसमें मुंशी गंझू, पत्नी कौशल्या देवी को नामजद आरोपी बनाया गया है. मारपीट में घायल तुलेश्वर गंझू को प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग रेफर कर दिया गया. दूसरा मामला पचड़ा गांव का है.
इसमें गीता देवी के बयान पर मामला दर्ज किया गया. चार लोग रीता देवी, रंजन राम, मसोमात देवंती व राजू राम (बड़कागांव) को नामजद आरोपी बनाया गया है. घटना में गीता देवी को भी गंभीर चोट आयी है. इसे बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं.