Advertisement
एलइडी से जगमगायेगा शहर
रामनवमी उत्सव को लेकर नगर निगम ने शुरू की तैयारी हजारीबाग : रामनवमी महापर्व को लेकर नगर निगम की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. पर्व के पूर्व शहर की साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था और पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश हो रही है. नगर निगम अध्यक्ष अंजलि कुमारी, उपाध्यक्ष आनंद देव, कार्यपालक […]
रामनवमी उत्सव को लेकर नगर निगम ने शुरू की तैयारी
हजारीबाग : रामनवमी महापर्व को लेकर नगर निगम की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. पर्व के पूर्व शहर की साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था और पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश हो रही है.
नगर निगम अध्यक्ष अंजलि कुमारी, उपाध्यक्ष आनंद देव, कार्यपालक पदाधिकारी हातिम ताई राय ने बैठक कर संबंधित कर्मियों को निर्धारित समय तक काम पूरा करने का निर्देश दिया है. साथ ही चलंत शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही है, ताकि लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.
50 लाख की लागत से लगेगी एलइडी लाइट: रामनवमी में जुलूस मार्ग समेत सभी वार्ड व चौक-चौराहों पर एलइडी लाइट लगायी जायेगी. लाइट लगाने में 50 लाख रुपये की लागत आयेगी. स्ट्रीट लाइट पर 50 वाट के 450 एलइडी और 90 वाट के 125 एलइडी बल्ब लगेंगे.
लाइट लगाने की जिम्मेवारी साईं इंटरप्राइजेज इंडस्ट्रीयल गेयर कंपनी, रांची को दी गयी है. साथ ही शहर में पूर्व से लगी खराब लाइट की मरम्मत के लिये तीन टीमें बनायी गयी हैं. तीनों टीमों को अलग-अलग वार्ड में मरम्मत की जिम्मेवारी दी गयी है. यह कार्य दस दिनों के अंदर पूरा कर लेने को कहा गया है.
साफ-सफाई का दिया निर्देश
शहर में सफाई कार्य को लेकर एनजीओ और वार्ड जमादार को निर्देश जारी किया गया है. शहर के मुख्य मार्ग, जुलूस मार्ग, चौक-चौराहों पर सफाई कार्य में तेजी लाने को कहा गया है.
नगर निगम की ओर से दस अतिरिक्त मजदूर भी लगाये गये हैं. इसके अलावे निगम के 300 सफाई कर्मी शामिल हैं. एनजीओ को सफाई कर्मी व ठेला बढ़ाने का भी निर्देश मिला है. सफाई कार्य में छह एनजीओ लगे हुए हैं. इनमें जिला विकास समिति, ग्रामीण सेवा केंद्र, मानवाधिकार संगठन, नव ज्योति केंद्र व नयी किरण शामिल हैं.
पेयजल की सुविधा
रामनवमी को लेकर नगर निगम ने सभी जुलूस मार्ग व चौक-चौराहों पर पेयजल की सुविधा देने का फैसला लिया है. शहर के विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग 25 पानी टैंकर लगाये जायेंगे. निगम के कर्मचारी लगातार श्रद्धालुओं पर नजर रखेंगे, ताकि उन्हेें किसी तरह की परेशानी न हो. निगम के अधिकारियों ने भी अपनी अधीनस्थ कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दे रखा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement