Advertisement
एनएच-दो पर दनुआं के पास आपस में भिड़े पांच वाहन
एक की मौत, 12 घंटे बाद पहुंची क्रेन बाल बाल बचा चालक,एनएवआई के लापारवाही का आलम 12 घंटे बाद घटना स्थल पर पहुंचा क्रेन ग्रामीण हुए उग्र चौपारण : प्रखंड के जीटी रोड स्थित दनुआं के पास शुक्रवार को एक के बाद एक पांच ट्रकों की आपस में ही भिड़ंत हो गयी. इस हादसे में […]
एक की मौत, 12 घंटे बाद पहुंची क्रेन
बाल बाल बचा चालक,एनएवआई के लापारवाही का आलम 12 घंटे बाद घटना स्थल पर पहुंचा क्रेन ग्रामीण हुए उग्र
चौपारण : प्रखंड के जीटी रोड स्थित दनुआं के पास शुक्रवार को एक के बाद एक पांच ट्रकों की आपस में ही भिड़ंत हो गयी. इस हादसे में ट्रक (एनएल-01एन-0624) के उप-चालक मो आशिक (22वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि चालक संजय
अधिकारी बाल-बाल बच गये. उप चालक खिजीरपुर कोलकाता का रहनेवाला था़ ट्रक पर सीमेंट लदा था और औरंगाबाद से बरही जा रहा था. बताया जाता है कि उक्त ट्रक एक खड़े वाहन से टकरा गया़ इससे बारी-बारी से ट्रक (एचआर-58ए-3702),
(जेएच-10वी-5178), (एचआर-63सी-6545) व (जेएच-02एजी- 9844) आपस में भिड़ गये. दुर्घटना में कई वाहनों को नुकसान पहुंचा है. इधर, सूचना मिलते ही अनि मार्कंडे बानरा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे कर पोस्टर्माटम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया़
वहीं घायल चालक का इलाज सामुदायिक अस्पताल में किया जा रहा है़ घटना के 12 घंटे बाद एनएचअाइ की क्रेन लेकर अधिकारी वहां पहुंचे. इसे देख ग्रामीण उग्र हो गये. बाद में मामले को शांत कराया गया़ दुर्घटना के बाद चालक व उप-चालक गाड़ी के अंदर ही फंस गये थे. बडी मशक्त के बाद ग्रामीणों एवं पुलिस के प्रयास से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से दोनो को निकाला जा सका़
बाराती गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, चार घायल : बरकट्ठा. बरकट्ठा-बगोदर मार्ग पर शनिवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गये. गोरहर गांव के समीप बारात में जा रही स्कॉरर्पियो गाडी जीटी रोड पर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी़. इस हादसे में गाड़ी में सवार मो जाहिद खां (30वर्ष) पिता-महबूब खां, मो अफसर (20वर्ष) पिता-मो बकाउल्लाह, नदीम खां (25वर्ष) पिता-नईम खां तथा नसमुल खां (30वर्ष) पिता-कुतुबद्दीन खां घायल हो गये. सभी बड़कागांव के बादम गांव के रहनेवाले हैं. घायलों का इलाज बरकट्ठा अस्पताल में किया गया़
सड़क दुर्घटना में घायल : बरकट्ठा. कोनहराखुर्द गांव के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त होने से अब्दुल रज्जक (50वर्ष) पिता-गफूर मिंया घायल हो गये. उनका इलाज बरकट्ठा अस्पताल किया गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement