Advertisement
लॉटरी टिकट के साथ आरोपी पकड़ाया
हजारीबाग : लॉटरी टिकट के दो हजार बंडल के साथ बड़ा बाजार टीओपी पुलिस ने एक आरोपी सुबोध लाल (पिता जगदीश लाल) को पकड़ा है. आरोपी रामनगर कदमा रोड का रहनेवाला है. बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर टीओपी प्रभारी रामाशंकर मिश्र के नेतृत्व में पुराना टैक्सी स्टैंड के निकट छापेमारी कर […]
हजारीबाग : लॉटरी टिकट के दो हजार बंडल के साथ बड़ा बाजार टीओपी पुलिस ने एक आरोपी सुबोध लाल (पिता जगदीश लाल) को पकड़ा है. आरोपी रामनगर कदमा रोड का रहनेवाला है. बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर टीओपी प्रभारी रामाशंकर मिश्र के नेतृत्व में पुराना टैक्सी स्टैंड के निकट छापेमारी कर उसके पकड़ा गया.
वहीं छानबीन में उसके पास से दो हजार से अधिक लॉटरी के टिकट बरामद किये गये. यह टिकट पर मिजोरम स्टेट के सिंघम ग्रेट लॉटरी अंकित है. बताया जाता है कि लॉटरी टिकट की बिक्री हजारीबाग शहर के विभिन्न क्षेत्रों में की जाती थी. पुलिस के अनुसार लोहसिंघना टीओपी क्षेत्र, कोर्रा टीओपी क्षेत्र में भारी मात्रा में लॉटरी का कारोबार चल रहा है.
एसपी अखिलेश कुमार झा ने लॉटरी टिकट बेचनेवालों पर कार्रवाई को निर्देश सभी थाना पुलिस को दिया था, इसके बावजूद लॉटरी के टिकट शहरी क्षेत्रों में बिक रहे थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार पैगोड़ा चौक, इंद्रपुरी चौक, कल्लू चौक, हीराबाग डीपूगढ़ा चौक,अन्नदा चौक, बड़ा अखाड़ा के आसपास, मुनका बगीचा समेत चौक-चौराहों एवं दुकानों में लॉटरी के टिकट की बिक्री जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement