बरकट्ठा : सड़क दुर्घटना में घायल महिला का इलाज के अभाव में मौत हो गयी. सोमवार की सुबह टेंपो पलटने से कुंती देवी (22) पति भुवनेश्वर प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गयी थी.
घटना गोरहर थाना के समीप जीटी रोड पर हुई थी. घायल कुंती को बरकट्ठा अस्पताल से गंभीर अवस्था में रेफर किया गया था. तीन घंटे बाद मंगलवार की सुबह चिंताजनक हालत के बाद हजारीबाग ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गयी. घटना के बाद वाहन को गोरहर पुलिस ने जब्त कर लिया.
जबकि चालक नकुल कहार बेलकपी निवासी भागने में सफ ल रहा. मृतक के परिजन कपूर देवी ने टेंपो मालिक पर समय पर इलाज नहीं कराने का आरोप लगाया है.