Advertisement
जांच के लिए पुलिस ने जली हुई हड्डी बरामद की
चौपारण : प्रखंड के ग्राम हजारीधमना के श्मशान घाट से पुलिस ने बुधवार देर रात गुड़िया देवी के चिता पर से जली हुई हड्डी बरामद की है़ थाना प्रभारी सुरेश राम ने कहा कि बरामद हड्डी को जांच के लिए भेजा जायेगा़ जांच प्रतिवेदन आने के बाद ही यह खुलास हो पायेगा कि गुड़िया देवी […]
चौपारण : प्रखंड के ग्राम हजारीधमना के श्मशान घाट से पुलिस ने बुधवार देर रात गुड़िया देवी के चिता पर से जली हुई हड्डी बरामद की है़ थाना प्रभारी सुरेश राम ने कहा कि बरामद हड्डी को जांच के लिए भेजा जायेगा़
जांच प्रतिवेदन आने के बाद ही यह खुलास हो पायेगा कि गुड़िया देवी की मौत कैसे हुई़ ज्ञात हो कि मृतका गुड़िया की भाभी सुनैना देवी ने थाना में उसके ससुराल वालों पर हत्या कर साक्ष्य छुपाने तथा बिना मायकेवालों की जानकारी के ही शव को जला दिये जाने का आरोप लगायी थी. पुलिस ने सुनैना के आवेदन पर गुड़िया की सास सहित सात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है़ पुलिस मामले की जांच कर रही है़
आरोप गलत : इधर घटना के नामजद अारोपी भाजपा नेता संजय सिंह ने कहा है कि सुनैना देवी द्वारा लगाया गया आरोप गलत है़ घटना के समय घर पर गुड़िया व उसका पति बलराम सिंह था़ संजय सिंह दो दिन पूर्व किसी काम से दिल्ली गये हुए है़ उनकी मां व छोटा भाई अपने परिवार के साथ धनबाद में था़ सूचना के बाद वे घर के लिए दिल्ली से चल दिये है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement