13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पोर्ट्स के बिना व्यक्ति अधूरा: रवि रंजन

हजारीबाग : डीएवी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का रंगारंग कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि डीएवी स्कूल के पूर्व छात्र व आइपीएस अधिकारी रवि रंजन ने कहा कि खेलकूद के बिना व्यक्ति अधूरा रह जाता है. खेलकूद में हार-जीत मायने नहीं रखता. जरूरी है कि बच्चे खेलकूद […]

हजारीबाग : डीएवी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का रंगारंग कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि डीएवी स्कूल के पूर्व छात्र व आइपीएस अधिकारी रवि रंजन ने कहा कि खेलकूद के बिना व्यक्ति अधूरा रह जाता है. खेलकूद में हार-जीत मायने नहीं रखता.
जरूरी है कि बच्चे खेलकूद के माध्यम से अपना शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास करें. एलएमसी के वाइस चेयरमैन रंजन जैन ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया.
राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्राचार्य अशोक कुमार ने प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए खेल शिक्षक व हाउस मास्टर की सराहना की. डबोसा के अध्यक्ष सौरभ जैन, स्टेफी पटेल व अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. मंच संचालन अन्विता, प्रियम व शिक्षक केके सिंह व धन्यवाद ज्ञापन छात्र राहुल ने दिया. सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जूनियर बालिका में वर्षा कुमारी, जूनियर बालक में समीर, सीनियर बालिका में सौम्या सिन्हा, सीनियर बालक में अविनाश कुमार को दिया गया.
बेस्ट अनुशासन का खिताब सतलज हाउस, बेस्ट प्रेड यमुना हाउस रहे. प्रतियोगिता के विजेता सतलज हाउस ने 200 अंक प्राप्त किये. इसके हाउस मास्टर दीपाली प्रसाद, हाउस कैप्टन सौरव राज थे. उप विजेता गंगा हाउस को 191 अंक मिले. उस मास्टर एनके मिश्र व हाउस कैप्टन सृष्टि रानी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें