मेरू पंचायत के छह वार्डों में कोई उम्मीदवार नहीं सभी वार्ड मेरू बीएसएफ सीमा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैंहजारीबाग. सदर प्रंखड स्थित मेरू पंचायत के छह वार्डों में कोई भी व्यक्ति ने नामांकन परचा नहीं भरा. ये सभी वार्ड मेरू बीएसएफ सीमा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं. इस क्षेत्र को पंचायत चुनाव में वार्ड तो बना दिया गया लेकिन इन वार्डों में मतदाता हीं नहीं हैं. जिसके कारण इन वार्डों का प्रतिनिधित्व करने के लिए कोई भी उम्मीदवार नामांकन नहीं कर पाये.क्या है मामला : पंचायत चुनाव में वार्डों का सीमांकन 2011 की जनगणना के अनुसार किया गया. प्रत्येक 400-500 की आबादी पर एक वार्ड बनाया गया. जनगणना के समय बीएसफ के कर्मचारी की गणना की गयी. इस क्षेत्र के कर्मचारियों की पदस्थापन स्थायी नहीं होती. प्रत्येक दो साल पर इनका स्थानांतरण होते रहता है. जिस कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है.वार्ड उम्मीदवारों को पकड़ कर लायेंनामांकन के अंतिम दिन सदर प्रखंड के कई पंचायतों में वार्ड सदस्य के लिए उम्मीदवार नामांकन नहीं कराये थे. ये सभी वार्ड शहर से सटे हैं. प्रशासन को आशंका थी कि कई वार्डों में वार्ड सदस्य का पद खाली रह जायेगा. इससे बचने के लिए संबंधित पंचायत के जनसेवक, मुखिया उम्मीदवार व निवर्तमान मुखिया को वार्ड पद के उम्मीदवार को लाने को कहा गया. नाजीर रसीद से लेकर जाति प्रमाण पत्र हाथों-हाथ चंद मिनट में बनाया गया. इसके बाद सभी उम्मीदवारों का निर्धारित समय तक नामांकन किया गया. सदर प्रखंड में कुल 296 वार्ड हैं.45-50 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने जाने की संभावना : सदर प्रखंड में पंचायत चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन 110 वार्ड सदस्य के उम्मीदवारों ने परचा भरा. 45 से 50 वार्डों में एक -एक उम्मीदवार ने नामांकन कराया है. 21 से 23 नवंबर तक उम्मीदवारों के परचे की जांच होगी. उसके बाद ही स्पष्ट होगा कि कितने वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने जायेंगे.
Advertisement
मेरू पंचायत के छह वार्डों में कोई उम्मीदवार नहीं
मेरू पंचायत के छह वार्डों में कोई उम्मीदवार नहीं सभी वार्ड मेरू बीएसएफ सीमा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैंहजारीबाग. सदर प्रंखड स्थित मेरू पंचायत के छह वार्डों में कोई भी व्यक्ति ने नामांकन परचा नहीं भरा. ये सभी वार्ड मेरू बीएसएफ सीमा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं. इस क्षेत्र को पंचायत चुनाव में वार्ड तो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement