24 टीन नकली घी जब्त
हजारीबाग : सदर एसडीओ राजीव रंजन के नेतृत्व में सोमवार को छापामारी कर पेलावल स्थित शिवपुरी कृष्णा नगर मुहल्ले में नकली घी बनाने का केमिकल, रिफाइन व डालडा जब्त किया गया. कारखाने से 24 टीन (360 किलो) नकली घी बरामद किये गये. कारखाना को सील कर दिया गया.
मानसी नंदन पूजा घी के नाम से घी बनानेवाले दीपक कुमार को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी के बयान पर पेलावल थाना में मामला दर्ज किया गया है.
जांच के लिए रांची भेजा : सदर एसडीओ को सूचना मिली थी कि शिवपुरी में नकली घी बना कर बेचा जा रहा है. उन्होंने खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ संध्या टोपनो, पेलावल ओपी प्रभारी विश्वनाथ उरांव, सदर थाना प्रभारी रामदयाल मुंडा समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी के दल के साथ कारखाना पहुंच कर छापामारी की.
छानबीन में पता चला है कि पिछले दो वर्षो से यहां घी बनाया जा रहा था. सदर एसडीओ राजीव रंजन ने कहा कि पूजा के लिए जो घी बनाया जा रहा है, उसे जांच के लिए रांची भेजा गया है.
हम पूजा के लिए घी बनाते हैं : इधर, घी निर्माता दीपक कुमार की पत्नी रंजू देवी ने बताया कि मानसी नंदन घी सिर्फ पूजा में इस्तेमाल के लिए बनाया जाता है. इसके लिए उद्योग विभाग से नन इटेबल घी बनाने का लाइसेंस भी लिया गया है. कोई अवैध काम नहीं किया गया है. हम पूजा का घी 100 रुपये किलो पैकिंग करके बेचते हैं, जबकि बाजार में खानेवाला घी 450 रुपये किलो बिकता है. हमलोगों को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है.