हजारीबाग : जिले के विष्णुगढ़, टाटीझरिया, चुरचू व डाड़ी प्रखंडों से गुरुवार को 26 उम्मीदवारों ने जिला परिषद पद के लिए नामांकन किया. उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ गाजे-बाजे के साथ नामांकन करने पहुंचे थे. समाहरणालय परिसर के बाहर सैकड़ों की संख्या में वाहन व हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद थे.
विष्णुगढ़ प्रखंड से जिला परिषद पद के लिए सुनीता देवी, मो महमूद आलम, मिथला पटेल, अजय कुमार मंडल, मीना देवी, रीना देवी, उमेश प्रसाद, कौशल्या देवी, मो खलील अंसारी, बबिता देवी, श्वेता कुमारी, खुशबू देवी, रांजो देवी, सरिता देवी, सबिता देवी ने नामांकन किया. वहीं टाटीझरिया प्रखंड से निर्मल महतो ने नामांकन किया. चुरचू प्रखंड से बेबी मुनी बास्के, शिलवंती नाग ने नामांकन किया. डाडी प्रखंड से लखनलाल महतो, धनेश्वर महतो, सुदर्शन महतो, पुरुषोत्तम पांडेय, राकेश कुमार सिंह व प्रभात कुमार सिंह ने नामांकन किया.