10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत वाच : देवकुली पंचायत

पंचायत वाच : देवकुली पंचायत 25इचाक16 में समस्या बताते ग्रामीण17 में खराब सड़क . हेडलाइन…पानी को तरस गये खेत, परेशान रहे किसान इचाक. देवकुली पंचायत के बांडी अहरी टोला का विकास नहीं हुआ है. इस टोला में जनप्रतिनिधि कभी- कभार ही आये. 45 घरों के इस टोले मे धोबी, रविदास, तुरी, मुसलिम, यादव जाति के […]

पंचायत वाच : देवकुली पंचायत 25इचाक16 में समस्या बताते ग्रामीण17 में खराब सड़क . हेडलाइन…पानी को तरस गये खेत, परेशान रहे किसान इचाक. देवकुली पंचायत के बांडी अहरी टोला का विकास नहीं हुआ है. इस टोला में जनप्रतिनिधि कभी- कभार ही आये. 45 घरों के इस टोले मे धोबी, रविदास, तुरी, मुसलिम, यादव जाति के लोग निवास करते हैं. रोजगार की सुविधा बहाल नहीं हो पायी. सिंचाई सुविधा बहाल नहीं हो पायी. पंचायत में लगे धान के खेतों में बिचड़ा मर गया. किसानों के बीच हाहाकार मचा हुआ है. जनप्रतिनिधि वोट के समय सिर्फ बड़े-बड़े वादे करते हैं. चुनाव बीत जाने के बाद टांय-टांय फिस्स हो जाते हैं. असहाय महिलाओं को घर नहीं मिला. लोगों को पेंशन दिलायी : मुखिया 25इचाक10 में मुखिया महेंद्र इचाक. निवर्तमान मुखिया महेंद्र कुमार दास का मानना है कि देवकुली पंचायत का अपेक्षित विकास हुआ है. 300 लोगों को वृद्धा पेंशन, 50 लोगों को इंदिरा आवास दिलाया. सभी वार्ड में नये चापानल लगवाया एवं खराब चापानलों की मरम्मत करवायी. स्ट्रीट लाइट लगायी. चार डीप बोरिंग लगा कर गांव टोलों में पेयजल आपूर्ति करायी. 13वीं वित्त योजना, मनरेगा कार्य से कूप, तालाब, सड़क निर्माण समेत कई विकास कार्य कराये. बांडी अहरी टोला में नव प्राथमिक विद्यालय की स्वीकृति दिलायी. विकास कार्य नहीं हुआ : परमेश्वर 5 इचाक08 में- परमेश्वर रविदास इचाक. दूसरे स्थान पर रहे प्रत्याशी परमेश्वर रविदास ने कहा कि विकास कार्य नहीं हुआ. जरूरतमंदों को लाभ नहीं मिला. जहां सड़क बननी थी, वहां नहीं बन पायी. यादों में 25इचाक9 में राजेंद्र सिंह अच्छे-बुरे की पहचान नहीं रही : राजेंद्र सिंहइचाक पंचायत के उपमुखिया राजेंद्र सिह ने कहा कि पहले अच्छे- बुरे की पहचान कर लोग वोट देते थे. लोगों में जुबान की कीमत होती थी. अब दूसरे के कहने पर पैसे लेकर, शराब, मुर्गा खाकर वोट देते हैं. जाति का भेदभाव कर वोट देते है. इसी वजह से अच्छे जनप्रतिनिधि को जनता नहीं चुन पाती है. क्षेत्र में विकास नहीं हो पाता है. कैसा हो जनप्रतिनिधि 25 इचाक 11 में अनिल कुशवाहा. 12 में सिकंदर अंसारी. 13 में राजेंद्र प्रसाद. 14 में मोहन कुमार. 15 में मनोज सोनी.दूसरों की परेशानी का एहसास हो इचाक. अनिल कुशवाहा ने कहा कि गांव की हालात को समझ कर विकास की राह पर ले जाने वाला जनप्रतिनिधि हो. सिकंदर अंसारी ने कहा कि युवा हो, युवाओं की परेशानी को समझेे और समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाला हो. राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि शिक्षित हो. गांव के विकास पर ध्यान देने वाला हो. मोहन कुमार ने कहा कि शिक्षित हो. भेद -भाव न करे. छोटे- बड़े का सम्मान करे. भ्रष्टाचार को रोके एवं गांव का विकास करने वाला हो. मनोज सोनी एवं गुली प्रजापति ने कहा कि विकास करने वाला एवं सबको साथ लेकर चलने वाला हो. लोगों की प्रतिक्रिया25इचाक1 में दीपक यादव02 में अनिल सिंह3 मे-नंदलाल दास04में केसरी देवी 05 में सोहवा देवी6 में चुटन तुरी07 में मो युनूस और नौशाद उम्मीद के अनुरूप काम नहीं हुआ इचाक. दीपक यादव ने कहा कि पंचायत की स्थिति में सुधार हुआ हैं. विकास के कई कार्य हुए हैं. अनिल सिंह देवकुली ने कहा कि पंचायत की तसवीर बदली है. समस्याओं का भी समाधान हुआ है. नंदलाल दास ने कहा कि अपेक्षित विकास नहीं हुआ. नीम गाछ टोला में सोलर लाइट नहीं लगी. दिनेश राम एवं केसरी देवी ने कहा कि विकास कार्य नहीं हुआ. बीपीएल रहने के बाद भी इंदिरा आवास नहीं मिला. मनोहर कुशवाहा ने कहा कि खास व्यक्तियों का काम हुआ. पार्वती मसोमात ने कहा कि पिछले वर्ष ही घर गिरा है. दूसरे के घर में रह रही हूं, आवास नहीं मिला. मो युनूस, टहल प्रजापति, शंकर प्रजापति ने कहा कि विकास कार्य नहीं हुए. नौशाद अंसारी ने कहा कि विकास कार्य हुआ है. तालाब गहरीकरण नहीं हुआ है. पंचायत चुनाव को लेकर उत्साह इचाक. पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह है. पंचायती राज व्यवस्था में गांव की बदली तसवीर देखना चाहते हैं. प्रत्याशियों के चयन को लेकर मन ही मन अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट देने का मन बना चुके हैं. हर परिवार के लोग सरकारी योजनाओं का लाभ चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें