विष्णुगढ़ : मंगलवार को पत्नी तथा अपनी चार माह की बच्ची की हत्या के आरोप में सुरेश हांसदा को विष्णुगढ़ पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है. यहां बता दें कि पुलिस ने गुरुवार को कोनार नदी के पास से दोनों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
हत्या के आरोपी विष्णुगढ़ पुलिस सुरेश हांसदा को गिरफ्तार किया है. सूचना मिलने पर महिला के मायके वाले थाना पहुंच कर उक्त घटना की सूचना दी. लेकिन सुरेश हांसदा (महिला का पति) थाना नहीं आया. विष्णुगढ़ पुलिस सूचना पाक र घटनास्थल पर गयी तथा शव को गुरुवार की सुबह बरामद किया.
मृतका के भाई महादेव मरांडी के लिखित आवेदन पर विष्णुगढ़ थाना में कांड संख्या 108/2013 धारा 302,201 के तहत मामला दर्ज किया. इसमें सुरेश हांसदा को आरोपी बनाया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. मृतक के भाई ने आवेदन में दावा किया है कि उसकी बहन तथा भगनी की हत्या सुरेश हांसदा ने की है.